गुरुग्राम, जून 2019 – देश की सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन ब्रांड, सैमसंग इंडिया ने आज अपनी रोमांचक, गैलेक्सी वियरेबल्स की नई श्रृंखला को पेश करने की घोषणा की, जिन्हें युवाओं और नई पीढ़ी के लिए डिजाइन किया गया है। गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी वॉच एक्टिव भारत में वियरेबल सेगमेंट में सैमसंग के उत्पाद पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे। गैलेक्सी फिट ई के साथ, सैमसंग इंडिया ने किफायती सेगमेंट में प्रवेश किया है, जो देश में समग्र वियरेबल बाजार में लगभग 85 प्रतिशत का योगदान करता है।
सैमसंग इंडिया के निदेशक, मोबाइल बिजनेस, आदित्य बब्बर ने कहा, “हमारी वियरेबल्स की नई श्रृंखला यूजर्स के नए सेगमेंट के लिए हमारे हार्डवेयर और ईकोसिस्टम को लेकर आई है। सभी तीनों उत्पाद अत्याधुनिक हार्डवेयर और सेंसिंग क्षमता से सुसज्जित हैं। गैलेक्सी वॉच एक्टिव खूबसूरती से बनाई गई स्पोर्ट वॉच है जो यूजर्स के लिए तनाव प्रबंधन और ब्लड प्रेशर के सेगमेंट फसर््ट यूज केस के जरिये हमारी ‘करो वह जो आप नहीं कर सकते’ दर्शन को प्रतिबिंबित करती है। गैलेक्सी फिट और फिट ई यूजर्स को 90 से अधिक एक्टिविटी ट्रैकर्स जैसे फीचर्स के साथ पहली बार सैमसंग हेल्थ के समृद्ध ईकोसिस्टम तक पहुंच प्रदान करता है। वियरेबल अनुभव के लिए हमारा दृष्टिकोण, हमेशा सार्थक नवाचारों के सिद्धांत द्वारा संचालित होता है, जो न केवल शानदार हार्डवेयर बल्कि नए और रोमांचक अनुभवों के जरिये यूजर्स के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है, जो उसकी यात्रा को आकर्षक और दिलचस्प बनाए रखता है।”
गैलेक्सी वॉच एक्टिव: स्पोर्टी स्टाइल
गैलेक्सी वॉच एक्टिव को उन फैशन प्रेमी उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जो एक स्वस्थ जीवन शैली जीना चाहते हैं। गैलैक्सी वॉच एक्टिव खूबसूरत के साथ ही स्मार्ट भी है। प्रीमियम फीचर्स से लैस गैलेक्सी वॉच एक्टिव नई स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है, जो पतली, हल्की और बहुमुखी है, जो संतुलित जीवनशैली को बनाए रखना आसान बनाती है। आकर्षक,न्यूनतम डिजाइन नेविगेट करने में आसान है। यूजर्स स्टाइलिश वॉच फेस को चुन सकते हैं और विभिन्न रंगों की श्रृंखला में से अपनी अनूठी शैली से मेल खाता हुआ स्पोर्टी पट्टा चुन सकते हैं।
दैनिक स्वास्थ्य केवल फिटनेस ट्रैकिंग से बढ़कर है। गैलेक्सी वॉच एक्टिव हर चीज की निगरानी के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाती है, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके एक्सरसाइज, स्लीप, स्ट्रेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स गैलेक्सी वॉच एक्टिव को उनके लिए एक व्यक्तिगत लाइफस्टाइल कोच बनाता है, जो एक स्वस्थ शरीर और दिमाग चाहते हैं। यह बेहतर फिटनेस और अच्छे फीचर्स के साथ गैलेक्सी विरासत का सर्वश्रेष्ठ समश्रिण है।
.ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग: गैलेक्सी वियरेबल लाइन के लिए नया, गैलेक्सी वॉच एक्टिव आपकी कलाई पर रहते हुए स्मार्ट तरीके से ब्लड प्रेशर को ट्रैक करती है। ब्लड प्रेशर की निगरानी करने और अपनी शारीरकि स्वास्थ्य पर प्रतिदिन बेहतर नजर रखने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को (यूसीएफसी) के साथ संयुक्तरूप से विकसित की गई रिसर्च एप माई बीपी लैब को सीधे गैलेक्सी वॉच एक्टिव में डाउनलोड करें। वर्तमान में एप अधिक सटीक ट्रैकिंग के लिए डाटा को एकत्र और विश्लेषण कर रहा है, एक बार काम पूरा होने पर यह बीपी निगरानी के लिए सटीक परिणाम प्रदान करेगा।
.एवरीडे पीस ऑफ माइंडः गैलेक्सी वॉच एक्टिव में स्ट्रेस ट्रैकर के साथ तनाव को प्रबंधित करना अब कम तनावपूर्ण है। यह आपके तनाव स्तर पर नजर रखती है और दीर्घ-अवधि के स्वास्थ्य की दिशा में आपको निर्देशित करती है। आप सीधे स्ट्रेस विजिट से अपने आप को संतुलित करने के लिए ब्रीथिंग एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं।
.ईजी फिटनेस ट्रैकिंग: अपनी गतिविधि को चुने और शुरू हो जाएं। ये इतना ही आसान है। जब आप दौड़ते हैं, साइकलिंग करते हैं, चलते हैं, ट्रेनर का उपयोग करते हैं या एक गतिशील वर्कआउट शुरू करते हैं तब ऑटो-डिटेकिं्टग के जरिये गैलेक्सी वॉच एक्टिव आप पर नजर रखती है। आप 39 से अधिक गतिवििधयों में मैनुअली जुड़ सकते हैं, दैनिक लक्ष्य सेट कर सकते हैं और अपनी प्रगति पर निगरानी रख सकते हैं।
गैलेक्सी वॉच एक्टिव आपकी जीवनशैली को समृद्ध बनाती है और गैलेक्सी ईकोसिस्टम में सहज एकीकरण के जरिये आपके कनेक्टेड अनुभव का विस्तार करती है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों सिस्टम के साथ संगत है और रियल-टाइम कोचिंग,इनडोर/आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकिंग और लोकप्रिय थर्ड पार्टी एप्स जैसे अंडर आर्मर, स्पॉटीफाई और स्त्रवा के फीचर्स की पेशकश करती है। बिक्सबाई के वॉइस क्षमता के साथ आप गैलेक्सी वॉच एक्टिव को अपनी आवाज से भी नियंत्रित कर सकते हैं, जो आपको अपने फोन को साथ रखे बिना कॉल करने और मैसेज का जवाब देने में सक्षम बनाती है।
गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ईः सैमसंग हेल्थ के जरिए 90 से अधिक एक्टिविटी ट्रैकर्स की पहुंच के साथ हर किसी के लिए फिटनेस भरा हर दिन कभी-कभी दौड़ने वालों से लेकर एथीलीट तक, सभी तरह के फिटनेस प्रेमी लोगों के लिए बना गैलेक्सी फिट एवं गैलेक्सी फिट ई एक सक्रिय जीवनशैली में मदद करता है। पतली और हल्की बॉडी के साथ, गैलेक्सी फिट एवं गैलेक्सी फिट ई पहनने में आसान हैं और इन्हें पूरे हफ्ते आराम से पहना जा सकता है।
स्लिम और फैशनेबल गैलेक्सी फ़िट और गैलेक्सी फ़िट ई आपके फिटनेस लक्ष्यों तक पहुँचने में आपकी मदद करने के लिए आसान और सहज ट्रैकिंग सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे ही आप चलते हैं, दौड़ते हैं, बाइक चलाते हैं, नाव चलाते हैं, इलिप्टिकल ट्रेनर पर व्यायाम करते हैं या सामान्य वर्कआउट शुरू करते हैं तो गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई आपकी एक्टिविटी पर नज़र रखना शुरू कर देते हैं। आप अपने स्मार्टफ़ोन पर सैमसंग हेल्थ ऐप में एक बड़ी लायब्रेरी की मदद से 90 से भी अधिक विभिन्न एक्टिविटीज़ को चुन सकते हैं, और गैलेक्सी फिट/गैलेक्सी फिट ई अपने आप आपके चुने हुए वर्कआउट को ट्रैक करना शुरू कर देगा। साथ ही, बेहतर स्लीप एनालिसिस और स्मार्ट स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ, आप दिन के किसी भी समय अपनी सेहत की निगरानी कर सकते हैं। दोनों ही बैंड में लगातार हार्ट रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है, जो कि वियरेबल्स में एक्टिविटी पर नज़र रखने के लिए सबसे अच्छा मानक माना जाता है और उपयोगकर्ता के लिए स्पष्ट और सटीक एक्टिविटी रिजल्ट सुनिश्चित करता है।
एक सरल एवं सहज यूएक्स और एक यूजर फ्रेंडली स्मार्ट अनुभव के साथ, गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई की मदद से किसी भी वक्त संपर्क में रहना आसान है। अलर्ट और मैसेज प्राप्त करना हो या फिर उन विजेट को चेक करना हो जो आपके फोन से सीधे जुड़े हुए हैं- जैसे अलार्म, कैलेंडर या वेदर, आप ये सब काम बिना फोन को छुए कर सकते हैं। जब आप किसी नए टाइम जोन में यात्रा कर रहे हों, तो गैलेक्सी फिट अपने आप डुअल क्लॉक वॉच प्रदर्शित करने लगता है, जिससे कि आप आसानी से अपना कार्यक्रम तय कर सकें। दोनों डिवाइस 5एटीएम की वाटर रजिस्टेंट हैं, ऐसे में वे आपके साथ शॉवर से लेकर स्विमिंग पूल तक, आप दिन में हर वक्त इसे पहने रह सकते हैं।
सैमसंग हेल्थ ईकोसिस्टम
बैंड्स के लॉन्च के साथ जो दर्शकों के एक बड़े हिस्से को कवर करते हैं, उनके लिए एप्स और सर्विसेस का समृद्ध ईकोसिस्टम लेकर आता है जिसमें सैमसंग हेल्थ भी शामिल है। यूजर्स के बैंड में सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के अलावा, सैमसंग हेल्थ वियरेबल्स डिवाइसेस के यूजर्स अनुभव के लिए नए दरवाजे खोलता है। इसमें कम्युनिटी स्टेप चैलेंजेस से लेकर दोस्तों के साथ वन-ऑन-वन चैलेंज, प्रशंसित थर्ड पार्टी एप्स और दुनिया के प्रमुख सेवा प्रदाताओं से पोषण, विश्राम और वर्कआउट के लिए व्यक्तिगत कार्यक्रम शामिल हैं।
कीमत और ऑफर
गैलेक्सी वॉच एक्टिव चार अनूठे रंगों ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और डीप ब्लू में आएगी। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। गैलेक्सी फिट सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध है जबकि गैलेक्सी फिट ई ब्लैक, व्हाइट और येलो रंग में आएगी। गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई की कीमत क्रमशः 9,990 रुपए और 2,590 रुपए होगी।
गैलेक्सी वॉच एक्टिव और गैलेक्सी फिट 25 जून से सभी रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ओपेरा हाउस पर उपलब्ध होगी। गैलेक्सी वॉच एक्टिव सैमसंग ई-शॉप के अलावा अमेजन डॉट इन पर भी उपलब्ध होगी। गैलेक्सी फिट फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ ही साथ सैमसंग ई-शॉप पर भी उपलब्ध होगी।
गैलेक्सी फिट ई फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और सैमसंग ई-शॉप पर 19 जुलाई तक उपलब्ध होंगे। इसके बाद गैलेक्सी फिट ई चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगी। उपभोक्त 1 जुलाई से गैलेक्सी फिट ई को फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक कर सकते हैं। गैलेक्सी फिट ई की पहली सेल 5 जुलाई को फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और सैमसंग ई-शॉप पर शुरू होगी।
Comments are closed.