करणवीर बोहरा अपनी आगामी फिल्म “हमें तुमसे प्यार कितना” से करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू

इंदौर, 26 जून 2019: टीवी शो क़ुबूल है, नागिन 2 और बिग बॉस में नज़र आ चुके छोटे पर्दे के स्टार करणवीर बोहरा अब बड़े परदे पर अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म“हमें तुमसे प्यार कितना” के साथ आ रहे हैं l ये फिल्म 28 जून को रिलीज़ होगीl  फिल्म के पोस्टर में करणवीर का लुक प्यार के लिए भरी उनकी जुनूनीयत को बता रहा हैं कि आखिरकार उनका किरदार कैसा होगा। इस फिल्म में उनके साथ प्रिया बेनर्जी, जूही चावला, समीर कोचर और महेश बलराज भी नज़र आएंगे। फिल्म को ललित मोहन ने डायरेक्ट किया हैl

 

टीवी की दुनिया में काफ़ी नाम कमा चुके करणवीर बोहरा अपनी इस फिल्म से बड़े परदे पर प्यार का जुनून दिखाएंगे। या यूं कहें कि करणवीर इसमें बेइंतहा प्यार करने वाले आशिक की भूमिका में हैं। फिल्म में करणवीर, ध्रुव के किरदार में हैं जो प्यार नहीं मिलने पर हद से गुजर जाने को भी तैयार हैं। इस फिल्म में करणवीर के अपोजिट अभिनेत्री प्रिया बैनर्जी हैं l प्रिया एक राइटर के किरदार में हैं और फिल्म में उनका नाम अनन्या है l जब अनन्या उन्हें छोड़ कर चली जाती है तो वो उसे पाने के लिए मारधाड़ और खून-खराबा भी करते हैं। करणवीर कभी खतरों से खेलते हैं तो कभी डांस रियलिटी शो में दिखाते हैं अपने जलवे। और अब उनकी फिल्म के जरिए पागलपन की हद तक जाने के लिए तैयार हैंl 

 

फिल्म में जीत गांगुली, राज आशो, टोनी कक्कर और तोशी शारिब ने म्यूजिक कंपोज़ किया है। गाने के बोल शब्बीर अहमद द्वारा लिखे गए हैं।

 

इस फिल्म को लेकर करणवीर काफी उत्साहित हैं l फिल्म के लीड एक्टर्स करणवीर बोहरा और प्रिया बेनर्जी ने अपनी फिल्म और उनके अनुभव के बारे में साझा किया। अपनी पहली फिल्म में अपने अनुभव के बारे में, करणवीर ने बताया, “इंडस्ट्री में मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही है। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है और मुझे फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया। इस फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है जो यह दर्शाएगी की हर व्यक्ति में कहीं न कहीं एक डेविल और एक एंजेल छुपा होता है जो परिस्थिति के अनुसार बदल सकता है। मुझे इस तरह के कॉम्प्लेक्स रोल करने में मज़ा आता है। ”

 

अभिनेत्री प्रिया बनर्जी ने बताया कि उनके पिता चाहते हैं कि वे अभिनेता के बजाय गायक बनें, क्योंकि वह गायिका के रूप में बेहतर हैं। उन्होंने कई गाने गाए हैं। प्रिया ने यह भी साझा किया कि उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है। वह अपनी आगामी फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं।

 

करणवीर बोहरा टीवी पर ‘सौभाग्यवती भव:’, ‘कुबूल है’ और ‘नागिन’ जैसे धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं l इसके अलावा यह एक्टर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘नच बलिए’ में भी नज़र आ चुके हैं l करणवीर बोहरा ने इससे पहले फिल्म किस्मत कनेक्शन, मुंबई 125 किलोमीटर और लव यू सोनिये में भी काम किया हैl

Comments are closed.