– 5 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक मिलेगा फ्लैट 50 % ऑफ
– एक्सक्लुसिव कलेक्शन और मानसून ऑफर्स के कारण मिल रहा है ग्राहकों का प्रतिसाद
– एक ही छत के नीचे मिल रहे हैं सारे इंटरनेशनल ब्रांड्स, वह भी सबसे शानदार ऑफर्स के साथ
इंदौर। आरएनटी मार्ग स्थित ट्रेज़र आइलैंड नेक्स्ट मॉल में इन दिनों हो रही है ऑफर्स और डिस्काउंट्स की बारिश। यहां 5 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक चल रही है “असली हैप्पीनेस वाली सेल”, जिसमें सभी इंटरनेशनल ब्रांड्स के एक्सक्लुसिव कलेक्शन पर ग्राहकों को मिल रहे हैं सबसे शानदार ऑफर्स। सेंट्रल, H&M, नायका, फॉरेस्ट एसेंशियल और मैक जैसे ब्रांड्स शहर के फैशन लवर्स को आकर्षित कर रहे हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में इंदौर के फैशन लवर्स ट्रेज़र आइलैंड नेक्स्ट मॉल में शॉपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
Related Posts
यहां शॉपिंग करने पर ग्राहकों को ना सिर्फ बेहतरीन ऑफर्स और डिसकॉउंट्स मिल रहे है बल्कि 2500/- या ज्यादा की खरीदी पर मिल रहे हैं अश्योर्ड वोउचर्स और गिफ्ट्स भी, जो ग्राहकों लुभा रहे हैं।
सिर्फ इतना ही नही, सोमवार से शुक्रवार तक मॉल में आने सभी महिलाओं को एक्सक्लुसिव शॉपिंग एक्सपीरियंस के साथ ही फ्री पार्किंग की सुविधा भी दी जा रही है। एक्सक्लुसिव ब्रांड्स और कलेक्शन के साथ मिलने वाले ऑफर्स और डिसकॉउंट्स के कारण टीआई नेक्स्ट मॉल को ग्राहकों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यह मॉल शहरवासियों की पहली पसंद बन चुका है।
Comments are closed.