इन्दौर, 24 जून 2019: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर में सेशन का पहले दिन अविस्मरणीय बीता, जिसमे माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने पहले दिन प्रार्थना गीत के बाद बहुत सारी गतिविधियों जैसे मैजिक शो, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, म्यूजिक, खेल और स्कूल टूर के माध्यम से कभी न भूलने वाला दिन बना दिया|
सभी बच्चों ने अपने कक्षाध्यापकों के साथ ब्रेक फास्ट और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया | शानदार मैजिक ट्रिक्स को देखकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए तथा बच्चों ने नई मैजिक ट्रिक्स भी सीखी | साथ ही बच्चो को मनोरंजक और शिक्षाप्रद फ़िल्म भी दिखाई | इस प्रकार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पहले दिन का समापन हुआ |
स्कूल की उप प्रचार्य द्वारा सभी बच्चो को भविष्य की कामयाबी के लिए प्रेरित किया गया |
Comments are closed.