न्यूज़ डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने पार्टी के सदस्यता अभियान की बैठक में इस बात के संकेत दिए हैं कि मप्र में चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए कमजोर बूथों फोकस करें। हास्य के बीच यह बात कहते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब इसकी ज्यादा व्याख्या नहीं करूंगा, चुनाव जब भी और जो भी हों, हमें हर बूथ पर 50 फीसदी वोट मिलें यह प्रयास करना है।
सदस्यता को लेकर पहली महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन के सभी 56 जिलों के प्रभारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। रामलाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो लक्ष्य तय किया था, उसके फलस्वरूप देश के 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल हुए।
बैठक में मप्र को न्यूनतम 20 प्रतिशत एवं अधिकतम 85 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ हमें पार्टी को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाना है। पार्टी को गरीब तबके, नवमतदाताओं और लाभार्थियों का अच्छा समर्थन मिला है, उनसे संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रमुख जिस प्रदेश का है, उसे देश में नंबर एक होना चाहिए। हमारा सर्वोत्तम अभी बाकी बैठक को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल सो रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का संगठन यह मानता है कि हमारा सर्वोत्तम आना अभी बाकी है। हमारा सर्वोत्तम तब होगा जब हम केरल, आंध्र, तेलंगाना, उ़़डीसा और बंगाल जैसे राज्यों में अपनी सरकार बनाएंगे और जब कश्मीर घाटी में भाजपा का ध्वज लहराएगा।
उन्होंने कहा कि हम हर वर्ग को भाजपा से जोड़ेंगे, लेकिन अपने सिद्घांतों की कीमत पर नहीं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज पाषर्षद से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति हर पद पर भाजपा के कार्यकर्ता ही दिखाई देते हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।
मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि इसके पहले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय के सामने स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन अर्पित कर उनको याद किया। जिलों में भी ऐसे आयोजन किए गए।
Comments are closed.