# विंटेज कार मालिकों को किया जायेगा सम्मानित
# 50 से अधिक विंटेज कार होगी शामिल
# सेंट्रल इंडिया का पहला शो
इंदौर | कार हर व्यक्ति की लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है | कुछ कार के शौकीन लोग अपनी पुरानी कारों को बड़े ही शौक के साथ संभल कर रखते है ऐसे ही कार मालिकों को सम्मानित करने के लिए बिग शॉट ले कर आ रहा है “दी रॉयल कॉन्क्लेव” |
Related Posts
इवेंट आयोजक बिग शॉट एंटरटेनमेंट के देव गुप्ता ने बताया की – रविवार 23 जून इंदौर के होटल मैरियट में आयोजित होने इस “दी रॉयल कॉन्क्लेव “में इंदौर व आस पास के करीब 50 से अधिक कार मालिक अपनी पुरानी विंटेज कारों तथा बाइक को ले कर आ रहे है | पूर्णता निःशुल्क इस कॉन्क्लेव में इंदौर व आसपास के सभीविंटेज कार मालिकों को आमंत्रित किया गया है तथा को सम्मानित किया जायेगा | होलकरकालीन कार व् बाइक इस कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण होगी |
दी रॉयल कॉन्क्लेव में आने वाली बाइक व कार इस प्रकार है |
१) राजकुमार सोनी (महू )
बाइक -BSA -BB 31-प्लंजर
मॉडल- सन 1952
मोबाइल -9826621292
२) पारस नाथ मिश्रा (महू)
बाइक-BSA -M20
मॉडल-1939
मोबाइल-9131496654
३) आकाश साहू (महू)
बाइक-रॉयल इनफिलड
मॉडल-1952
मोबाइल-9826300053
४) अनिल भल्ला (इंदौर )
A) बाइक-R75 -BMW
मॉडल-1970
B) BSA- फैंटम -बिरमिंगम
५) कुणाल भल्ला (इंदौर )
जीप – विल्लिस
मॉडल-1952 वॉर मॉडल
मोबाइल-99981100001
६) दीपक भोसलेँ (इंदौर )
कार -साब -96
मॉडल-1965
मोबाइल-9425062236
७) कुनाल मुलगांवकर (महू)
बाइक-टॉयम्प
मॉडल -1939
मोबाइल-9617996243
८) प्रशांत सिंह पंवार (इंदौर )
(A ) कार – ऑस्टिन -10
मॉडल 1948
(B) कार -G P W
मॉडल -1942
मोबाइल-9009877777
९ )नईमुद्दीन कुरैशी (इंदौर )
कार-क्रेजर विली स्टेशन वेगन
मॉडल -1965
मोबाइल-9826078617
5 कार ले कर आ रहे है |
10) कपिल नागु- इंदौर ( हिमालय राइड को हेड करते है )
(A )कार -फॉक्सवेगन बीटल
मॉडल-1983
(B)G P W
मॉडल 1942
मोबाइल-9826060623
११) राव श्रीकांत मंडलोई जमींदार (इंदौर ) होल्करकालीन कारों का संग्रह है इनके पास )
(A )कर-मर्सिडीज़ बैंज -115 -200 सीरीज़
(B) पॉवर वेगन – 6 सिलैंडर
मॉडल -1952
मोबाइल-9907499003
१२ )अर्जुन सिंह बिसेन (इंदौर ) छोटी कारों (टॉय कार) का संग्रह है इनके पास
(A )कार -मौरिस माइनर
मॉडल 1952
(B)जीप -चिरॉक
मॉडल -1994
मोबाइल-9826385566
१३) दीपक सिंह (इंदौर )
(A )कार -मिनी कूपर
मॉडल -1952
(B) फॉक्सवेगन बीटल
मॉडल – 1963
(C) मर्सिडीज़-W -115 -200
मॉडल-1971
मोबाइल-9827059181
१४) अशोक चितले (इंदौर )
कार- डॉज किंग्स वे
मोबाइल-9826022581
१५ ) प्रद्युमन किबे (इंदौर )
कार-मौरेस -8
मॉडल-१९४७ मोबाइल-9435346640
१६) असलामुद्दीन -(इंदौर )
बाइक -रॉयल इनफिलड ( साइड कार )
मॉडल 1954
मोबाइल-9301591119
Comments are closed.