विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी 150 रनों की जीत अफगानिस्तान पर दर्ज की इंग्लैंड ने

न्यूज़ डेस्क : कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान को 150 रन के विशाल अंतर से हराया। यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले फिरंगी टीम ने अपने पड़ोसी स्कॉटलैंड को 2015 विश्व कप में 119 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अब अंक तालिका में नंबर एक पायदान पर पहुंच गया है।

 

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने छक्के-चौके की बरसात करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 397/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान 50 ओवर्स में 247/8 ही बना पाई।


इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल रशिद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। रहमत शाह (46) और असगर अफगान (44) ने उनका साथ निभाया।

पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिरा। नूर अली जादरान (0) को जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। इसके बाद 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्क वुड ने गुलबदीन को अपना शिकार बनाया। गुलबदिन ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदरी निभाकर रहमत शाह चलते बने। आदिल रशीद ने उन्हें 46 रन पर चलता किया। 

 


इसके पहले अंग्रेजों ने टॉस जीतकर अफगानी लड़ाकों की जमकर खबर ली। इयोन मॉर्गन (148) के अलावा जॉनी बेयरस्टो (90), जोए रूट (88) के अलावा अंत में मोईन अली ने भी 9 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसके बूते ही इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना पाई। यह इस विश्व कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।


हालांकि इंग्लिश की शुरुआत बेहद धीमी रही। 10वें ओवर में जेम्स विंस (26) के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट जब गिरा तब टीम का स्कोर 44 रन था। यह विकेट दौलत जादरान ने लिया। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुलबदीन नायब ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। अपने शतक की ओर बढ़ रहे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (90) गुलबदीन का शिकार बने। इसके बाद गेयर शिफ्ट करते हुए मॉर्गन ने मैदान के हर कोने में चौके-छ्क्के की बरसात कर दी।

मॉर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के मारे। इसी के साथ उन्होंने वन-डे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। बेयरस्टो ने 99 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 3 छक्के मारे। रूट ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए। वह विश्व कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले स्पिनर बन गए हैं।

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है। अफगानिस्तान अपनी पहली जीत के खोज में है तो वहीं मेजबान अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी। उसके लिए हालांकि चिंता कम नहीं हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं।

 

Comments are closed.