ग्रेडअप के विद्यार्थी श्लोक नेमानी ने जेईई एडवांस-2019 में हासिल किया देश भर में 497वां स्थान

 जून 2019 : देश में प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सबसे बड़े ऑनलाइन मंच ग्रेडअप ने अपनी सफलता की कहानी में एक नया अध्याय जोड़ते हुए जेईई एडवांस 2019 में अपने विद्यार्थियों की सफलता की हाल में ही घोषणा कीग्रेडअप के ऑनलाइन लाइव क्लास के एक विद्यार्थी श्लोक नेमानीजो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से हैंने अगुवाई करते हुए इस प्रतिस्पर्धी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर शानदार 497वां स्थान हासिल कियाप्लेटफॉर्म के विद्यार्थियों का कुल मिलाकर प्रदर्शन भी शानदार रहा और इसके सात से अधिक विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर 4000 के भीतर स्थान हासिल कियाग्रेडअप के ऑनलाइन लाइव क्लास के विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस 2019 में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये आईआईटी के प्रतिष्ठित संस्थानों तक के सफ़र का अपना रास्ता तैयार किया है.

 

ग्रेडअप गुणवत्ता को सबसे पहले रखने के अपने रवैये तथा विशेषज्ञ अध्यापकों के कारण लगातार विभिन्न श्रेणियों की परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक विषयों पर सामग्रियों का उत्कृष्ट संग्रह तैयार करता रहा हैलाइव क्लासक्विज़मॉक टेस्टरोजाना अध्यासशॉर्ट नोट्स तथा माइंड मैप्स की मदद से अपने पहले लाइव ऑनलाइन कोर्स से शानदार प्रदर्शन हासिल कर ग्रेडअप ने अपनी क्षमता को साबित किया हैसंरचनात्मक योजना और विशेषज्ञ अध्यापकों वाली रूपरेखा ने ग्रेडअप को टियर 2 और टियर 3 शहरों के विद्यार्थियों को प्रासंगिक एवं प्रभावी तैयारी कराने में  सक्षम बनाया है.

 

ग्रेडअप के उपाध्यक्ष (जेईई & नीट ) नवीन सीजोशी ने इस सफलता के बारे में कहा, “ग्रेडअप में हम सभी लोग शानदार परिणाम के लिए अपने विद्यार्थियों को बधाई देते हैंइस बात से हमें बहुत ख़ुशी मिली है कि जेईई एडवांस के लिए हमारे पहले ऑनलाइन लाइव कोर्स से सात से अधिक विद्यार्थियों ने चार हजार के भीतर स्थान सुनिश्चित कर आईआईटी में नामांकन का रास्ता तय किया है

 

हम विशेष तौर पर श्लोक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैंग्रेडअप में हम सभी का प्रयास रहा है कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन उपलब्ध हो सकेइस परिणाम से यह पता चलता है कि किस तरह से हमारा लाइव क्लास इन क्षेत्रों में पहुँच रहा है और जिन विद्यार्थियों के पास अच्छी कोचिंग के अवसर उपलब्ध नहीं हैं उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए प्रासंगिक अध्ययन सामग्रियों का समृद्ध स्रोत साबित हो रहा हैहम अपने विस्तृत लाइव कोर्स में इस तरह के और विद्यार्थियों को जोड़कर उन्हें प्रभावी तैयारी में मदद कराने तथा इसके जरिये सफलता के नयी इबारत गढ़ने का लक्ष्य रखते हैं.”

श्लोक नेमानी ने इस सफलता की पीछे के कारकों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “ग्रेडअप के लाइव कोर्स ने मुझे अपनी रैंकिंग बेहतर करने में मदद की हैमैंने जेईई मेन में 1278 वां स्थान हासिल किया था लेकिन ग्रेडअप ने मुझे एडवांस परीक्षा में 497 वां स्थान हासिल करने में मदद की हैकोर्स की सामग्रियां विस्तृत रहींसब्जेक्टिव कन्सेप्चुअल प्रोब्लम्स मुश्किल रहे और इनमें ऐसे सवाल रहे जो गुणवत्तापूर्ण तैयारी के लिए जरूरी थेमॉक टेस्ट ने मुझे इस परीक्षा का वैसा अनुभव दिया जैसे वे वास्तव में होते हैं और इससे वास्तविक एडवांस परीक्षा से जूझने में होने वाले दवाब से निकलने में मुझे मदद मिलीइसके साथ ही क्विज़ और डेली प्रैक्टिस प्रोब्लम्स ने मुझे अपनी प्रगति जांचने तथा अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने में मदद कीहर अध्यापक के पास पढ़ाने के अनोखा तरीका रहा जिससे मुझे स्पष्टता हासिल करने में मदद मिली.

ग्रेडअप ने 2015 में अपनी शुरुआत के साथ ही आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर मौजूदा शिक्षा तंत्र की खाइयों को पाटने का काम किया हैइसके ऑनलाइन लाइव क्लास स्थिति को बदलने वाले साबित हुए हैंये क्लासरूम का आभासी अनुभव मुहैया कराते हैंइनमें विमर्शयुक्त लाइव क्लासमाइंड मैप्सत्वरित विश्लेषण के साथ मॉक टेस्ट तथा हर किसी विद्यार्थी के लिए अलग से मार्गदर्शन शामिल हैइससे रिकॉर्ड किये गए वीडियो और व्याख्यानों की तुलना में चार गुणा अधिक भागीदारी के साथ विद्यार्थियों की गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने में सफलता मिली हैसंरचनात्मक योजना तथा रोजाना के अध्ययन की योजना के तरीके की पेशकश ने इसे सफल मॉडल बनाया है.

ग्रेडअप के बारे में :

ग्रेडअप प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने का देश का सबसे बड़ा मंच हैहम अपनी वेबसाइट और एप्प के जरिये देश भर में 2500 शहरों के 1.4 करोड़ से अधिक पंजीकृत विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने तथा बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं.

ग्रेडअप का लक्ष्य देश भर में विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे विस्तृत और प्रभावी मंच बनना हैग्रेडअप 2015 में अपनी स्थापना के बाद से जेईईनीटगेट,एसएससीबैंकिंगरेलवेअध्यापनयूपीएससीरक्षा तथा अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए तैयारी करने का प्लेटफॉर्म बन गया हैइसके अलावा टेस्ट सीरिज और लाइव क्लासरूम जैसी कुछ अन्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं जिनके लिए भगतान कर तैयारी को बेहतर किया जा सकता है.

 

Comments are closed.