‘शह और मात’ फैशन शो के लिए 150 से अधिक प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन

 जून, 2019, इंदौर। शहर में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ‘शह और मात’ फैशन शो के लिए शनिवार को कायरो क्लब कैफे में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन देकर अपना हुनर दिखाया। एफकेबी इवेंट एंड एंटरटेनमेंट द्वारा एफकेबी फैशन आयोजक भुवनेश देशमुख आरिफ खान & नदीम खान वेन्यू पार्टनर  वर्षा बत्रा कायरो क्लब, कैफे आयोजित ऑडिशन से उन युवाओं को अपना प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला जो मॉडलिंग की चमकती हुई दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

 

शो के जज श्री मयूर कृष्णन ने बताया कि इंदौर, देवास, उज्जैन व कई अन्य शहरों से आए प्रतिभागियों ने दृढ़ आत्मविश्वास से स्वयं को प्रस्तुत किया। अपने करियर में कई युवा प्रतिभागियों को मॉडलिंग इंडस्ट्री के गुर सिखा चुके श्री कृष्णन के बताया कि ‘शह और मात’ फैशन शो छोटे शहरों से आने वाले ऐसे प्रतिभागियों को बड़ा प्लेटफ़ॉर्म देगा और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा।

 

 

शनिवार को हुए ऑडिशन में कृष्णन के साथ-साथ श्री भुवनेश देशमुख, रितिजा सिंह और मशूहर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ रियल हीरोज़ का हिस्सा रही चेतना जोशी ने भी ऑडिशन जज नीरज सिंह पवार  के रूप में प्रतिभागियों का कई पैमानों पर आकलन किया। वहीं, प्रीति हारम ने प्रतिभागियों के मेकअप की जिम्मेदारी संभाली।

 

 

कायनात अरोरा होंगी ‘शो स्टॉपर’

 उल्लेखनीय है कि 21 जून को द मीरा में ‘शह और मात’ फैशन शो आयोजित किया जाएगा जिसमें मशहूर अभिनेत्री और मॉडल कायनात अरोरा शो स्टॉपर होंगी। इस फैशन शो में कॉम्पिटिशन राउंड होगा जिसमें शनिवार को हुए ऑडिशन के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम में पंजाबी गायक शैंती कक्कड़, गायक मिशु शर्मा और बॉलीवुड गायक दानिश अलफ़ाज अपनी प्रस्तुतियों से इसे और मनोरंजक बनाएंगे। वहीं, दक्षिण के अभिनेता शाहिद शम्ज़ी भी शो स्टॉपर होंगे।

 

भोपाल में भी होंगे ऑडिशन

इंदौर की तरह ही भोपाल की प्रतिभाओं को भी मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। इंदौर की तर्ज पर 27 जून, 2019 को भोपाल में एमपी नगर स्थित आदित्य रेसीडेंसी में ऑडिशन आयोजित किया जाएगा।

Comments are closed.