नई दिल्ली: बिहार मे नितीश कुमार के बीजेपी के साथ होने के बाद शुरु हुआ झगडा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा l शरद गुट ने शनिवार को पटना मे होने वाले पार्टी के कार्यकारणी की बैठक मे शामिल नहीं होने का फैसला किया है तथा वो इसका बहिस्कार करने का फैसला किया है l साथ ही शरद गुट ने इस बैठक के खिलाफ एक समानान्तर बैठक करने का भी फैसला किया है l
वही राहुल का साथ मिलने के बाद शरद यादव के तेवर और शख्त हो गया है और अब वो खुल के बगावत करने के मोद्द मे आ गए है l वही अली अनवर और अरुण श्रीवास्तव ने कहा की बहुत जकड़ ही वो चुनाव आयोग जाने वाले है और वहा पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अपना दावा करने वाले है l
श्रीवास्तव ने कहा की वो पार्टी के कार्यकारणी मे अपना बात रखने वाले थे परन्तु उसके पहले ही नितीश कुमार द्वारा उनको बर्खास्त करने के बाद हमने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है l उन्होने कहा की शरद गुट ही असली गुट है और उनके साथ पार्टी का बहुमत है और इसका फैसला जल्द ही हो जायेगा l
Comments are closed.