एजेंसी : लास रामब्लास में एक वन ने पैदल चल रहे लोगो को वन से कुचल दिया l यह घटना गुरुवार को हुए l इस घटना मे 13 लोगो के मौत की सुचना मिली है और वही 35 लोगों के घायल होने की सुचना है l पुलिस ने कहा है की यह एक आतंकी हमला है और उस वन को एक आदमी चला रहा था l
पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है और पुलिस ने इस इलाके को अपने कब्जे मे ले लिया है l पुलिस ने मौके पर पहुच कर घायलों को अस्पताल पहुचाया है और उनका इलाज चल रहा है l यहाँ के सभी दुकानों और मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है l यह बार्सिलोना का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र है l
साथ ही इस घटना के बद्द दो हथियारबंद लोग वहा के एक रेस्टुरेंट मे घुसते हुए देखे गए है l बार्सिलोना पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और मिली सुचना के अनुसार पुलिस उस रेस्टुरेंट को अपने कब्जे मे लेकर तलाशी कर रही है l
Related Posts
Comments are closed.