मुंबई, जून 2019। हफ्ते दर हफ्ते दर्शकों को कुछ शानदार परफॉर्मेंस से रूबरू कराने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा लिटिल चैम्प्स‘ इस वीकेंड समापन के करीब पहुंच गया। इस शो के ग्रैंड फिनाले में जबर्दस्त जश्न और उल्लास के बीच नागपुर की सुगंधा दाते को विजेता का ताज पहनाया गया। सुगंधा को इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के अलावा 5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। सुगंधा ने इस पूरे सीजन के दौरान शानदार परफॉर्मेंस दी और उन्हें शो के जजों और दर्शकों का भी बहुत प्यार मिला। इसके अलावा फाइनलिस्ट्स प्रीतम आचार्य और मोहम्मद फैज़ को क्रमशः फस्र्ट और सेकंड रनरअप घोषित किया गया।
अपनी जीत को लेकर बेहद उत्साहित सुगंधा दाते ने कहा, ‘‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स मेरे लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने शानदार एक्सपर्ट्स और मेंटर्स से सीखने का मौका मिला। सारे जजों ने हमेशा मुझे प्रोत्साहन दिया और एक गायक के रूप में अपनी काबिलियत समझने में मेरी मदद की। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स‘ जैसे बड़े मंच पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि इस शो के दौरान मैंने ज्यूरी मेंबर्स और अपने 6 सहप्रतिभागियों के साथ एक खास रिश्ता बना लिया है, जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगी। मुझे अब अपने गायन के नए सफर का इंतजार है और मैं हमेशा यह उम्मीद करूंगी कि मैं ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स‘ की सारी टीम को गर्व महसूस कराऊं। अंत में मैं इस शानदार अनुभव के लिए ज़ी टीवी को धन्यवाद देना चाहूंगी।‘‘
इस शो में सुगंधा की जीत को लेकर जज शान ने कहा, ‘‘सुगंधा पूरे सीजन के दौरान लगातार उच्च स्तर की परफॉर्मेंस देती आई है और हर हफ्ते अपनी गायन कुशलता को संवारती रही। वो सही मायनों में ‘म्यूजिक से बढ़ेंगे हम‘ की सच्ची मिसाल है। वो जीत की सच्ची हकदार है और मैं उसे संगीत में एक बढ़िया करियर की शुभकामनाएं देता हूं।‘‘
जज रिचा शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी प्यारी सुगंधा दाते को दिल से बधाइयां। मैंने इस नन्हीं बच्ची में एक परफॉर्मर के रूप में लगातार विकास होते देखा है। सुगंधा ने हर प्रतिक्रिया को सकारात्मक तरीके से लिया और खुद में सुधार लाने के लिए हर हफ्ते अपनी गायन क्षमता में सुधार लाने के लिए मेहनत करती रही। मैं उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वो और आगे जाएगी।‘‘
जज अमाल मलिक ने कहा, ‘‘सुगंधा एक सच्ची प्लेबैक सिंगर है और यदि आप मुझसे पूछेंगे कि वो जिस सादगी और ईमानदारी से अपनी कला प्रदर्शित करती है, तो मैं यह कहूंगा कि यह इतना आसान नहीं होता। यही खूबी उसे एक अलग श्रेणी का सिंगर बनाती है। वो बहुत आगे जाएगी और मुझे यकीन है कि वो अपने हर क्षेत्र में सफल होगी। मेरी ओर से उसके भविष्य के हर प्रयास के लिए शुभकामनाएं।‘‘
होस्ट रवि दुबे ने कहा, ‘‘सुगंधा लगातार बढ़िया परफॉर्म करती आ रही है और अपनी सादगी और मधुर आवाज से उसने हमारा दिल जीत लिया है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स‘ में उसके संगीत के सफर का हिस्सा बना। मैं संगीत जगत में उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।‘‘
सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के जबर्दस्त धमाके से कम नहीं था, जहां दिल छू लेने वाले एक्ट्स और जोरदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। इस शाम को एक शानदार शाम बनाते हुए ग्रैंड फिनाले के एपिसोड की शुरुआत शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स की जोरदार परफॉर्मेंस से हुई, जिसमें प्रीतम आचार्य, सुगंधा दाते, आस्था दास, आयुष केसी, अनुष्का पात्रा और मोहम्मद फैज़ ने पहली बार भारतीय टेलीविजन पर 100 पीस वाले ग्रैंड सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा के साथ परफॉर्म किया। जज शान, अमाल और रिचा ने भी अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से मंच पर धूम मचा दी, और दर्शकों ने दोबारा मांग करते हुए उनकी खूब हौसलाअफजाई की। इस मौके पर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी भी ग्रैंड फिनाले के एपिसोड में अपनी आगामी फिल्म ‘कबीर सिंह‘ को प्रमोट करने पहुंचे। इस यादगार शाम में मशहूर गायक कुमार सानू, कविता कृष्णमूर्ति, मिका सिंह और बाबुल सुप्रियो ने भी अपना म्यूजिकल टच दिया और अपनी परफॉर्मेंस से जादुई माहौल बना दिया। यह फाइनल एपिसोड दर्शकों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा।
Comments are closed.