भोपाल: बीएमडब्ल्यू प्रेजेंट्स फैशन फिएस्टा, शहर में जल्द ही फैशन वर्ल्ड के सबसे बड़े शो ‘फैशन फिएस्टा 2019’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 12 अक्टूबर को होने जा रहा यह आयोजन शाम 06 :30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक चलेगा। इसमें देश के विभिन्न शहरों से आने वाले राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनर्स शिरकत करने वाले है, जहां वह अपने द्वारा तैयार किए गए क्रिएटिव ड्रेसेस का बेजोड़ कॉम्बिनेशन पेश करेंगे। इसके आलावा इस इवेंट में फैशनेबल ज्वेलरी और आकर्षक एक्सेसरीज के साथ मॉडल्स को रैम्प वॉक करते भी देखा जा सकेगा।
भोपाल फैशन फिएस्टा 2019 में डिजाइनर्स, ब्रेड्स, फैशन अपील, क्लोथिंग, ज्वेलरी, फैशन एक्सेसरीज और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पेश की जाएगी। इसमें हिस्सा लेने वाले डिजाइनर्स अपने फुटवियर, साड़ी, सिल्क साड़ी, हैंडबैग्स, लैदर हैंडबैग्स, एक्सेसरीज, ब्राइडल्स, वेडिंग ड्रेस, प्लाज़ो, कुर्ती, सलवार सूट, फैब्रिक्स, डेकॉर और ब्यूटी जैसे अन्य प्रोडक्ट्स के लेटेस्ट कलेक्शंस को शोकेस करेंगे।
भोपाल फैशन फिएस्टा 2019 का मुख्य उद्देश्य लाइव मॉडल्स के साथ लेटेस्ट फैशन अपील और एक्सेसरीज को प्रेजेंट करना है। इसके अलावा देश के जाने-माने डिजाइनर्स और गारमेंट मैनुफैक्चरर्स को एक बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराना है। इसके माध्यम से मैनुफैक्चरर्स, बायर्स, रिटेल कस्टमर्स और मीडिया को भी फैशन लाइफस्टाइल के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं फैशन फिएस्टा 2019 में सेल्स स्टाफ्स और कस्टमर्स को लेटेस्ट ट्रेंड्स, फैब्रिक्स और नए कलर्स के बारे में जानने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस आयोजना में तीन घंटे का अलग अलग थीम पर आधारित एक रनवे शो होगा, जिसे शो का सबसे आकर्षक हिस्सा माना जा रहा है। इवेंट के पीआर और कम्युनिकेशन पार्टनर हैं पीआर 24×7 एवं ऑनलाइन मीडिया पार्टनर हैं ट्रूपल डॉट कॉम।
Comments are closed.