कोलकाता: पश्चिम बंगाल मे सात नगर निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सातों निकायों पर कब्ज़ा कर लिया और अपना वर्चस्व कायम रखा l वही बीजेपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए दुसरे स्थान पर अपने को दर्ज कराते हुए वाम दलों को तीसरे अस्थान पर ढकेल दिया l
बीजेपी ने तीन नगर निकाय चुनाव मे 6 सीट जीती वही उत्तर बंगाल के धुपगुड़ी मे चार और बुनियादपुर तथा दक्षिण बंगाल के बंगाल के पंसकुरा मे एक-एक सीट शामिल है l वही तृणमूल कांग्रेस ने इन सभी निकाय चुनावों मे अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी पार्टियो को पीछे छोड कर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा है l
वही बीजेपी के लिए यह चुनाव बहुत ही सकारात्मक रहा और पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल मे अपनी उम्मीद जगाये रखी है l बीजेपी के इस परिणाम का प्रभाव आने वालों चुनावों मे दिखेगा l वही कभी बंगाल मे अपना वर्चस्वा रखने वाली वाम दल अब हासिये पर आ गया है l अब बीजेपी इन निकायों मे विपक्ष की भूमिका मे आएगी और यह बीजेपी के लिए पहली बार है जब वो विपक्ष तक पहुची है l
Comments are closed.