- 15 जून, 2019 को मॉडलिंग कॉन्टेस्ट के लिए होंगे ऑडिशन
- अभिनेत्री और मॉडल कायनात अरोरा होंगी शो स्टॉपर
इंदौर।:नामी कंपनियों की होर्डिंग्स पर चमकते, मुस्कुराते चेहरे से लेकर प्रतिष्ठित फैशन शो में रैम्प वॉक करना हर उस व्यक्ति का एक सपना होता है जो मॉडलिंग की दमकती दुनिया में अपना करियर बनाना चाहता है। ऐसे ही युवाओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में सुनहरा अवसर देने के लिए शहर में 15 जून, 2019 को प्रतिष्ठित ‘शह और मात’ फैशन शो आयोजित होने जा रहा है। एफकेबी इवेंट एंड एंटरटेनमेंट द्वारा यह मॉडलिंग कॉन्टेस्ट कायरो क्लब, कैफे और रेस्तरां में आयोजित होगा जहां दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक ऑडिशन होंगे।
एफकेबी फैशन आयोजक भुवनेश आरिफ खान & नदीम खान वेन्यू पार्टनर द मीरा के सहयोग से आयोजित होने वाले शह और मात फैशन शो में फैशन गुरु और कोरियोग्राफर श्री मयूर दा भी युवा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे और मॉडलिंग इंडस्ट्री के गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम में नामी अभिनेत्री और मॉडल कायनात अरोरा शो स्टॉपर होंगी। वहीं, रितिजा सिंह बतौर जज प्रतिभागियों का मॉडलिंग के कई पैमानों पर आकलन करेंगी।
इस शो में चेतना जोशी भी ऑडिशन जज के रूप में मौजूद रहेंगी। उल्लेखनीय है कि चेतना मशहूर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ रियल हीरोज़ की हिस्सा रही हैं। उन्होंने इंटरनेशनल योग ट्रेनर से रूप में भी लोकप्रियता हासिल की है। रजिस्ट्रेशन के लिए 8889786732, 8889786431 और 9664035906 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments are closed.