बीजेपी को सबसे ज्यादा 4 साल में 705.81 करोड रूपए मिला चंदा

नई दिल्ली : देश मे सभी तरह के चंदो की जाँच हो रही है, परन्तु राजनीतिक चंदा अभी भी इन जाँच के घेरे से बाहर है l और उसकी जानकारी कभी भी कोई सरकार या पार्टी नहीं करती l एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(ADR) ने वित वर्ष 2012-2013 से वित वर्ष 2015-2016 इन चार वर्षो का राजनीतिक दलों से मिले डाटा के आधार पर तैयार रिपोर्ट मे यह खुलासा किया है की इन चार वर्षो मे कार्पोरेट घरानों ने 956.77 करोड रुपये चंदा दिए और इनमे सबसे ज्यादा बीजेपी को 705.81 करोड रुपये मिले l 
यह एनालिसिस 20 हजार से उपर मिले चंदे के है l 20 हजार से नीचे का डाटा इसमे शामिल नहीं किया गया है l इस रिपोर्ट मे देश के 5 नेशनल पार्टियो का डाटा है l यह पार्टिया है बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम और सीपीआई l वही कुछ पार्टियों को इसमे शामिल नहीं किया गया है इनमे बसपा का कहना है की उसने इन चार सालों मे 20 हज़ार से अधिक चंदा नहीं लिया l बीजेपी को सबसे ज्यादा 705.81 करोड रुपया 2987 कॉर्पोरेट घरानों ने दिया वही कांग्रेस को दुसरे नंबर पर 198.16 करोड 175 दोनेर्स ने दिए l बीजेपी को कुल चन्दा का 92% और कांग्रेस को कुल चन्दा का 85% कार्पोरेट घरानों साईं मिला है l  
इन चंदो मे एनसीपी को-50.73 करोड, सीपीएम को – 1.89 करोड, सीपीआई को 0.18 करोड रुपये मिले l इन पार्टियो को सबसे ज्यादा चंदा 2014 के चुनाव मे मिला है l 
टॉप डोनेर्स है – सत्य एलेक्ट्रोल ट्रस्ट : 260.87 करोड, जनरल एलेक्ट्रोल ट्रस्ट : 124.8 करोड

Comments are closed.