नई दिल्ली,05 जून, 2019 : आज एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि इसने भारत में 500,000 से ज्यादा मर्चेंट प्वाईंट्स पर ओपन लूप भीम यूपीआई बेस्ड पेमेंट संभव बना दिया है, जिससे ग्राहक अपने मोबाईल फोन से भीम यूपीआई इनेबल्ड बैंक या पेमेंट्स ऐप का उपयोग कर वस्तु व सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
मर्चेंट्स के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पेमेंट समाधान के द्वारा ग्राहक अपने मोबाईल फोन से इंस्टैंट कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं, जो सीधे उनके बचत बैंक खाते से होता है और इसके लिए उन्हें अपने पसंदीदा भीम यूपीआई इनेबल्ड ऐप के द्वारा मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के यूज़र्स इस क्यूआर का उपयोग कर एयरटेल थैंक्स ऐप द्वारा सीधे अपने बचत बैंक खाते से या फिर वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं।
ग्राहकों को अब अनेक पेमेंट ऐप डाउनलोड करने और मेंटेन करने का झंझट नहीं रहेगा और वो अपनी पसंद की भीम यूपीआई इनेबल्ड एप्लीकेशन से भुगतान कर सकेंगे। डिजिटल पेमेंट को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पॉवर्ड भीम यूपीआई पेमेंट्स ग्राहकों को कभी भी और कहीं भी सिंगल इंटरफेस से भुगतान करने में समर्थ बनाएगा।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पॉवर्ड भीम यूपीआई आधारित पेमेंट्स मर्चेंट्स के लिए फायदेमंद हैं क्योंकि वो आसानी से पेमेंट अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनके लिए कैश के प्रबंधन का जोखिम कम हो जाता है। इसके अलावा काउंटर पर पेमेंट स्वीकृत करने के लिए विविध तरह के माध्यमों को रखने की जगह मर्चेंट अपनी शॉप में सिंगल क्यूआर कोड रख सकते हैं, जिससे यह उनके लिए एवं ग्राहकों के लिए आसान हो जाए। बैक एंड में भी मर्चेंट्स को विविध वेंडर्स की एप्लीकेशन का प्रबंधन करने की जगह केवल एक एप्लीकेशन का ही प्रबंधन करना होगा।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मर्चेंट में छोटे मर्चेंट एवं लार्ज फॉर्मेट रिटेल आउटलेट्स हैं और यह फूड लाईफस्टाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ग्राहकों की सभी श्रेणियों को कवर करता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने ऑफलाईन मर्चेंट बेस में काफी वृद्धि करने की योजना बना रहा है और यह आने वाले महीनों में अपने पेमेंट समाधानों के साथ कम से कम दस लाख ऑफलाईन मर्चेंट्स को समर्थ बनाना चाहता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी एवं सीईओ, अनुब्रता विस्वास ने कहा, ‘‘हम ग्राहक एवं मर्चेंट की सुविधा पर एक समान केंद्रण के साथ इनोवेटिव एवं समझदार समाधान प्रदान करके कैशलेस भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें भारत के लाखों मर्चेंट्स के लिए भीम यूपीआई पॉवर्ड पेमेंट सॉल्यूशन पेश करने के लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी करने की खुशी है। इससे सुगम और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट संभव होगा। यह सभी ग्राहकों के लिए एक सर्वव्यापी डिजिटल पेमेंट ईकोसिस्टम निर्मित करने के हमारे उद्देश्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
दिलीप एश्वे , एमडी एवं सीईओ, एनपीसीआई ने कहा, ‘‘हमें भीम यूपीआई आधारित पेमेंट समाधानों के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ सहयोग करने की खुशी है क्योंकि यह हमें किसी न किसी डिजिटल पेमेंट के द्वारा देश के हर नागरिक को कवर करने के हमारे मिशन के नज़दीक ले जाता है। हमारा मानना है कि मोबाईल-फर्स्ट की कार्ययोजना में भारी बदलाव आया है, और ग्राहक पी2पी (पीयर टू पीयर) या पी2एम (पीयर टू मर्चेंट) पेमेंट्स के लिए संपन्न एवं यूज़र-फ्रेंडली ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ हमारे साझेदारी द्वारा इस समय पाँच लाख से ज्यादा लोग यूपीआई क्यूआर कोड से पेमेंट प्राप्त करने में सफल हुए हैं। इससे ग्राहकों को तत्काल एवं सुगम विनिमय डिजिटल रूप से करने में मदद मिलेगी और उनका ग्राहक अनुभव बेहतर बनेगा।
Comments are closed.