इंदौर | 03 जून 19 | संस्था अविशक्ति के द्वारा विसर्जन आश्रम जीवनशाला स्कूल में स्लम एरिया के बच्चों के उत्थान और मार्गदर्शन के लिए 1 महीने की समर क्लासेस ली गयी। संस्था की ही महिलाओं द्वारा यहां निशुल्क श्रमदान किया गया ।कैंप में किरण मंगल, रेखा अग्रवाल, शिल्पा ग्रोवर ,शिवानी खंडेलवाल, रेनू झालानी, स्वप्ना तिवारी, पूनम झावर द्वारा विभिन्न घरेलू उपयोगी चीजें सिखाई गई। बच्चों ने यहां इंग्लिश, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ,क्राफ्ट, डांस और हैंडराईटिंग इंप्रूवमेंट सीखा ।
एम.सी गुप्ता सर एवं किशोर गुप्ता सर द्वारा व्यवस्था में अमूल्य योगदान दिया गया | समर कैंप के समापन अवसर पर में बच्चों को सिखाई गई गतिविधियों के प्रदर्शन एवं प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने मनमोहक डांस और कविताएं प्रस्तुत की इंग्लिश विषय में इनका आत्मविश्वास किसी भी ऊंची स्कूल के बच्चों से कम नहीं था कार्यक्रम की शुरुआत सूरत में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए बच्चों को श्रद्धांजलि देकर की गई ।साधना गोलछा, प्रवीणा जैन,नीलेश सोनी, ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार माना संचालन स्वप्ना तिवारी ने किया।
Related Posts
संस्था अविराम शक्ति द्वारा पिछले 3 साल से यह निशुल्क कार्यक्रम किए जा रहा है ।संस्था इन्हें सिखाने के लिए सेंटर भी खोलती है अब तक ऐसे 9 सेंटर खोले जा चुके हैं ।400 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर बन चुके हैं। वर्तमान में बर्फानी धाम, नेहरू नगर एवं चंदन नगर में सेंटर चलाए जा रहे हैं इसमें सिलाई ब्यूटी पार्लर लेडीस अवेयरनेस क्लासेस ली जा रही है।संस्था का मुख्य उद्देश्य स्लम एरिया के बच्चों को समाज में एक नई पहचान दिलाना है |
Comments are closed.