एजेंसी : बुधवार को अमेरिका ने काश्मीर मे सक्रिय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है l अमेरिका ने इसके पहले जून मे इस संगठन के प्रमुख सैय्यद सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया था l अमेरिकी वित मंत्री ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा की यह कदम इस लिए उठया गया है ताकि हिजबुल हमलों के लिए संसाधन न जूता सके l
अमेरिका के इस कदम से जहा पाकिस्तान को गहरा झटका लगा है वही इस संगठन द्वारा काश्मीर मे फैलाये जाने वाले आतनी घटनाओं मे कमी आने की संभावना है l सलौउद्दीन को पाकिस्तान मे सेना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है वही चीन भी सलाउद्दीन का समर्थन करता रहा है l
अमेरिका के इस फैसला के बाद हिजबुल की सभी सम्पति को जप्त कर लेगी साथ ही इस संगठन को कोई भी अब फ़ायदा नहीं पहुचायेगा और कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसको गिरफ्तार कर लिया जायेगा l अमेरिका की यह करवाई चीन और पाकिस्तान दोनों को सख्त चेतावनी है और यह फैसला भारत का साथ देने का भी इशारा है l
Comments are closed.