वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी, 27 सालों बाद हुई किसी टीम की ऐसी हार

न्यूज़ डेस्क : विश्व कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी। शुक्रवार को ट्रेंटब्रिज के नॉटिंघम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवर में 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 

इस मैच में कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। विश्व कप के अपने पहले मैच में ही गेल ने अर्धशतक जड़कर शानदार आगाज किया। यह विश्व कप गेल का आखिरी विश्व कप माना जा रहा है।

 

इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पाक टीम ओशेन थॉमस और जेसन होल्डर के तूफान में उड़ गई। लगातार 10 वन-डे मुकाबले हारकर वर्ल्ड कप खेलने पहुंची पाकिस्तानी टीम अपने पहले ही मैच में 105 रन पर सिमट गई।  

 

ट्रैंटब्रिज के नॉटिंघम में खेले गए इस मैच में पाक टीम कभी मुकाबले में नजर ही नहीं। लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। नतीजतन ताश के पत्तों की तरह पूरी पाक पारी 21.4 ओवर्स में ही सिमट गई। हाल इस हद तक खराब था कि सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

 

105 रन पर सिमटने के साथ ही पाकिस्तानी टीम अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा गई। यह विश्व कप में 27 साल बाद उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है। इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1992 में पाकिस्तान 74 रन पर सिमट गई थी, हालांकि बाद में इमरान खान की कप्तानी में इस टीम ने जोरदार वापसी करते हुए विश्व कप जीता था।

 

Comments are closed.