नई दिल्ली : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और मोनिटरिंग इंडियन इकॉनमी द्वारा किये गए सर्वे मे यह कहा गया है की मोदी सरकार से जनता खुस नहीं है और मोदी राज मे नौकरियों मे भरी कमी आई है l मोदी राज मे युवओं को नौकरी नहीं मिल रही और वो बेरोजगारी की समस्या से परेशान है l
सर्वे मे कहा गया है की मोदी राज के तीन सालों मे अपने वादों के विपरीत किसी की इनकम मे बढोतरी नहीं हो पाई और न ही नई नौकरियों का सृजन हुआ l RBI के सर्वे के अनुसार जून 2012 से 2017 तक का डाटा किया गया है l इसमें यह कहा गया है की जितनी सैलरी 2013 में थी उतनी ही सैलरी अभी भी है और कुछ ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुए है l यह सर्वे बेंगलूर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली मे किया गया है l
इस सर्वे मे कहा गया है की जनवरी 2017 मे देश मे 408.4 मिलियन लोगो के पास जॉब थी जो अब जुलाई मे घट कर 405 .4 मिलियन रह गई है यानि 3 मिलियन लोगो की नौकरी गई इन 6 माह मे l वही देश मे बेरोजगारी की संख्या 13.7 मिलियन बढ़ गई l यह संख्या बिहार, यूपी , झारखण्ड और ओडिस राज्य मे जायदा है l
वही अब ज्यादा युवा खुद का रोजगार शुरु करने मे धयान दे रहे है l
Related Posts
Comments are closed.