न्यूज़ डेस्क : मेजबान इंग्लैंड ने विश्व कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। गुरूवार को लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 311 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज टीम 39.5 ओवर में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने विश्व कप के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाला। बल्लेबाजी में उन्होंने 79 गेंदों में 9 चौके की मदद से 89 रन की जबरद्सत पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में स्टोक्स ने दो विकेट झटके। इसके अलावा फील्डिंग में उन्होंने जिस तरह से एंडिले फेहलुकवायो का कैच पकड़ा वो वाकई लाजवाब था।
Comments are closed.