नई दिल्ली : केंद्र सरकार अब पैन कार्ड पर सख्त होती दिख रही है l सरकार ने पैन कार्ड के बाद अब आज 81 लाख आधार कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया है l यह कदम आधार कार्ड जरी करने वाली संस्थान यूनिक आइडेंटिफिकेशन आफ इंडिया ने उठाया है l
इसका असर सबसे ज्यादा बच्चो और युवा पर पड़ेगा खास कर 5 साल के कम किआ बच्चो पर l क्योकि बच्चो के माता पिता को 2 साल का ग्रेस पीरियड मिलता है l जब बच्चा बड़ा हो जाए तो उनको अपने बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करना पड़ता है l सरकार ने पहले ही इसकी जानकारी राज्यसभा मे दे दी थी l सरकार के आईटी मंत्री पी पी चौधरी ने इस की जानकारी देते हुए कहा था की आधार एक्ट के सेक्शन 27-28 के तहत यह करवाई की जाएगी l
Related Posts
Comments are closed.