इंदौर, मई 2019ः सोनी सब का ऐतिहासिक मनोरंजक शो ‘तेनाली रामा’ ने अपनी आकर्षक कहानी, मस्ती से भरे ह्यूमर और दिलचस्प किरदारों के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस शो में कृष्णदेव राय के दरबार के महान कवि तेनाली की कहानी कही गयी है।
वह अपनी चतुराई और बुद्धिमानी का प्रयोग मुश्किल से मुश्किल समस्याओं को सुलझाने में करता है। इस शो को पूरे देशभर में हर उम्र के दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। दर्शकों के सपोर्ट के लिये उनका शुक्रिया अदा करने और उनके साथ थोड़े मौज-मस्ती के पल बिताने के लिये ‘तेनाली रामा’ की टीम अपने फैन्स से मिलने इंदौर शहर पहुंची। साथ ही वे इस अनूठे कॉन्टेस्ट का हिस्सा भी बने।
इस शो को लेकर बच्चों में अत्यधिक रोमांच और अहमदाबाद में इस कॉन्टेस्ट को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया को देखते हुए सोनी सब ने इंदौर में ‘मैं भी तेनाली रामा’ के नाम से एक अनूठा फैंसी ड्रेस कॉन्टेस्ट शुरू किया। यह अपने प्यारे दर्शकों को जीतने का बड़ा अवसर दे रहा है। बच्चों ने अपने पसंदीदा किरदार ‘तेनाली रामा’ की तरह रूप धारण किया तो वहीं इस शो के कलाकार उनसे भी ज्यादा उत्साहित थे, क्योंकि उन्हें इन नन्हीं प्रतिभाओं की परफॉर्मेस देखने का मौका मिलने वाला था। इस कॉन्टेस्ट को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने 1000 से भी ज्यादा लोगों को रजिस्ट्रेशन करते देखा।
‘तेनाली रामा’ के आगामी एपिसोड में कुछ बेहद कमाल के ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। महान शासक विक्रामादित्य के सिंहासन की प्रतिकृति से राजा कृष्णदेव राय बेहद आकर्षित हुए। उन्हें खुद को 6 अपराधों से दोषमुक्त साबित करने के लिये संघर्ष करना होगा। विजयनगर की साख दांव पर लगने के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनौती से बाहर आने में रामा, कृष्णदेव राय की मदद कर पायेगा या नहीं।
रामा का किरदार निभा रहे, कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ‘‘इंदौर आना बहुत ही अलग तरह का अनुभव है। शहर में एक नये तरह की ताजगी का अहसास होता है, यह मध्प्रदेश का एजुकेशन हब है और यहां खाने-पीने की बेहद स्वादिष्ट चीजें मिलती हैं। मैं उस शहर में आकर बहुत खुश हूं, जिसे कि पिछले 2-3 सालों से ‘सबसे साफ शहर’ का खिताब मिल रहा है। मैं उन नन्ही प्रतिभाओं से मिलने के लिये भी बहुत उत्साहित था, जोकि रामा के वेश में आये थे।’’
तथाचार्य की भूमिका निभा रहे पंकज बेरी ने कहा,‘‘मैं हमेशा ही इंदौर आना चाहता था। मैंने रात में सराफा बाजार घूमने के दौरान यहां की स्वादिष्ट चीजें चखीं, जैसे सेव और पोहे। इंदौर में अपने फैन्स से मिलकर काफी खुशी का अहसास हुआ, जो हमें इतना प्यार दे रहे हैं और हमारी सराहना कर रहे हैं।’’
राजा कृष्णदेव राय की भूमिका निभा रहे, मानव गोहिल ने कहा, ‘‘दर्शकों का इतना प्यार देखकर बेहद खुशी महसूस हो रही है और हम इस प्यार के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं इंदौर आने के लिये बहुत ही उत्सुक था और दर्शकों के बीच उस जोश और प्यार को देखने लिये भी। विजयनगर के पसंदीदा किरदारों की वेशभूषा में उन बच्चों को देखने की जितनी उत्सुकता हो रही थी उतना ही मैं यहां के बेहतरीन पोहे और जलेबी खाने के लिये उत्सुक था।’’
सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में प्राचीन भारत के सबसे प्रसिद्ध कवियों में से एक तेनाली रामा और राजा कृष्णदेव राय के दरबार में हर समस्या को हल करने में सही समय पर अपनी बुद्धि तथा चतुराई इस्तेमाल करने की उनकी काबिलियत को दिखाया गया है।
देखते रहिये ‘तेनाली रामा’, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर।
थ्वत डवतम पदवितउंजपवद चसमंेम बवदजंबजरू च्त्24ग7 ।जनस डंसपातंउ/9755020247 द्य इतमंांिेजदमूे/चत24ग7ण्बवउ
Comments are closed.