न्यूज डेस्क : अमित शाह ने पहली बार जब नारा दिया था अबकी बार 300 पार तो शायद किसी को भी इस पर भरोसा नहीं होता था क्योंकि देश में नोटबंदी के बाद और विपक्ष को एकजुट होते देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि शायद बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में असमर्थ होगी , परंतु कुशल रणनीतिकार और भा जा पा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की कुशल रणनीति के कारण भारतीय जनता पार्टी में वह करिश्मा कर दिखाया जो करिश्मा अटल आडवाणी की जोड़ी ने नहीं कर नहीं कर पाए थे ।
देश के इतिहास में या फिर भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना खुद भारतीय जनता पार्टी या इसके संस्थापक राष्ट्रीय संघ सेवक संघ ने भी नहीं की होगी । यह जीत भारतीय राजनीति में मील का पत्थर साबित होने वाली जीत मानी जा सकती । इस जीत के बाद पूरे देश में ब्रांड मोदी का जलवा चला है । यह सभी के लिए सीखने का विषय बनता जा रहा है सही मायनों में अगर कहा जाए तो यह जीत ब्रांड मोदी की और चाणक्य अमित शाह की मानी जानी चाहिए l
Comments are closed.