मोदी लहर मैं फिर खिला कमल

न्यूज़ डेस्क : एग्जिट पोल सत्य साबित होते हुए ।  बीजेपी की सरकार देश में बनती दिख रही है । अकेले बीजेपी को लगभग 289 सीटों पर विजय मिल सकती है,  जो कि पिछली बार से 7 सीटें अधिक है ।

 

मतलब मोदी कि किलर लहर 2014 से 2019 में ज्यादा है ।विपक्षी पार्टियों का यह अनुमान की मोदी के खिलाफ देश में आक्रोश है गलत साबित होते हुए वापस बीजेपी की सरकार बनने जा रही है ।  जबकि nda को 340 सीटें मिलने का अनुमान है ।  बीजेपी वापिस देश में कितने सालों बाद दूसरी बार एक मजबूत सरकार बनाने वाली पार्टी बनने की दिशा में बढ़ रही है  ।

 

जहां यूपी में पार्टी की स्थिति खराब बताई जा रही थी वहां पार्टी ने संतोषजनक परिणाम दिया है और उन 3 राज्यों में जहां पर अभी विधानसभा चुनाव में उनकी हार हुई थी वहां भी उन्होंने लगभग क्लीन स्वीप जैसी स्थिति अभी दिख रही है।

Comments are closed.