इंदौर मे लोगों ने उत्साह के साथ किया मतदान

न्यूज़ डेस्क : आज मतदान के अंतिम चरण मे लोगों कई बीच खासी उत्साह देखि गई l मतदान के शुरु होने के समय सुबह के सात बजे के पहले से ही लोग लाइन मे लगकर अपना वोट देने के लिए उत्साहित देखे l 

 

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर मे मतदान का प्रतिशत 65 % हुआ है l अभी अंतिम आकड़ा आना बाकि है l वही सभी लोगों ने इस बार ग्रुप मे जाकर भी मतदान किया l इंदौर के उत्साह को देखते हुए ऐसा लगा जैसे यहाँ चुनाव नहीं कोई त्यौहार मनाया जा रहा हो l 

Comments are closed.