न्यूज़ डेस्क : आज शाम चुनाव ख़त्म होते ही एग्जिट पोल का आना शुरु हो गया है l इस पोल मे nda को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा था l वही मध्यप्रदेश मे बीजेपी को कोई नुकसान होती नहीं दिख रही है l
मध्यप्रदेश मे अभी कांग्रेस सरकार है जो अभी कुछ दिन पहले ही बनी थी, उसके बाद भी कांग्रेस को कोई फ़ायदा होता नहीं दिख रहा है l प्रदेश मे बीजेपी को कुल 26 से 28 सीट मिलने का अनुमान है l वही कांग्रेस को 1 से 3 सीट मिलने का अनुमान है l
Comments are closed.