टीवी इंडस्ट्री का कला सच बॉलीवुड से भी बदतर है, टीवी एक्ट्रेस का खुलासा

न्यूज़ डेस्क : टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सीरियल ‘छोटी बहू’ से फेमस हुई थीं । इन दिनों वो सीरियल ‘शक्ति’ में नजर आ रही हैं । रुबीना ने पिछले साल ही एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी कर ली थी । हाल ही में रुबीना ने टीवी इंडस्ट्री का ऐसा काला सच बयां किया है जिस पर शायद यकीन करना मुश्किल होगा ।

 

टीवी में काम करने को लेकर रुबीना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया । हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रुबीना ने बताया, ‘एक तरफ मैं ‘छोटी बहू’ के जरिए मिले बड़े ब्रेक को लेकर खुश थी लेकिन दूसरी तरफ मुझे इसकी कीमत आर्थिक समझौतों से चुकानी पड़ी ।’ रुबीना ने कहा, ‘ये ट्रेंड नया नहीं था । सालों पहले से चला आ रहा है । मुझे इसे फॉलो करना पड़ा क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी ।

 

धीरे-धीरे वर्क एथिक्स और कानूनी बातें समझ आने लगीं । काम करते-करते पता चला कि 90 प्रतिशत एक्टर वन साइडेड कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं ।’ ‘ये कॉन्ट्रैक्ट प्रोडक्शन हाउस के हित में होता है । अगर एक्टर इसमें कुछ बदलाव करना चाहे भी तो कहा जाता है कि ‘हम अपने नियम नहीं बदलेंगे अगर आपको हमारे साथ काम करना है तो आपको ये नियम मानने होंगे ।’ रुबीना बताती हैं, 30 दिन तक 12-12 घंटे काम करने पर 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं । कई मामलों में तो ऐसा होता है कि इससे भी ज्यादा दिन लग जाते हैं । लेकिन यह ठीक नहीं है ।

 

यह वर्किंग लॉ के खिलाफ है ।’ उन्होंने कहा, ‘मुश्किल हालातों में मैंने डबल रोल भी किए लेकिन तब भी मेरी आखिरी तीन महीने की फीस नहीं दी गई । ये फीस लाखों में थी । असली मुसीबत तब आई जब सो ऑफ एयर हो गया । करीब 9 महीने तक मैं अपनी फीस के लिए बात करती रही । मैं मदद के लिए एक्टर्स एसोसिएशन भी गई लेकिन झूठे वादों के अलावा कहीं से कोई मदद नहीं मिली ।’

 

 इससे पता चलता है कि टीवी एक्टर्स एक दिन में 16 से 18 घंटे काम करते हैं । लेकिन इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि इन्हें इनकी मेहनत की कमाई 90 दिन की कड़ी मेहनत के बाद मिलती है । इस वजह से एक्टर्स को अपनी सेविंग्स पर निर्भर रहना पड़ता है ।

Comments are closed.