वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स मे शामिल हुए कपिल शर्मा हुए, बनाया रिकॉर्ड

न्यूज़ डेस्क : जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा  के नाम नया खिताब जुड़ गया है। यह खिताब कपिल को विदेश की संस्था से मिला है। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने सोशल मीडिया पर दी।

 

इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की। कपिल को यह अवॉर्ड मिलते ही उनके फैंस बेहद खुश हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गिन्नी ने लिखा- ‘ढेर सारी शुभकामनाएं।’ दरअसल, ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन से  मिला है। इस अवॉर्ड के बाद कपिल भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं। इस सम्मान को पाने के बाद कपिल काफी खुश हैं। यह अवार्ड वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ला , पंजाबी गायक और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स के ब्रांड ऍमबासडर दलेर मेहदी ने कपिल शर्मा को दिया l  

 

यहां तक कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है। इससे पहले भी कपिल का नाम ‘फोर्ब्स इंडिया’ सेलिब्रिटी की टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो चुका है। हालांकि वह बीते साल इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे।

 

साल 2017 में कपिल शर्मा 48 करोड़ की कमाई के साथ 18वें नंबर पर थे। वहीं 2016 में 11 नंबर पर स्थान हासिल किया गया था। कपिल का शो ‘द कपिल शर्मा’ का दूसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दोबारा ऑनएयर होते ही यह पहले स्थान पर आ गया था। अब इस शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 

Comments are closed.