न्यूज़ डेस्क : विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर हिंदु देवी-देवताओं का अपमान लगातार जारी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप कई पूजनीय देवताओं के चित्र वाले टॉयलेट कवर और पायदान को बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया है कि इनको भारतीय वेबसाइट पर न बेचकर कंपनी अपनी विदेशी साइट पर बेच रही है।
अगर आप अमेजन.कॉम पर जाएंगे और अंग्रेजी में केवल toilet cover indian god टाइप करेंगे, तो आपको कई सारे ऐसे कवर मिल जाएंगे जिन पर हिंदु देवी देवताओं के चित्र बने हैं और उन्हें आप अपने बाथरूम में पैर रखने के लिए या फिर टायलेट सीट का कवर लगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
10 डॉलर से शुरू है कीमत : इन उत्पादों की कीमत 10 डॉलर से शुरू होकर के 220 डॉलर तक है। अगर आप विदेश में रहते हैं तो फिर इन उत्पादों को आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि भारत में यह उत्पाद आप न तो खरीद पाएंगे और न ही इनकी डिलिवरी होगी।
Related Posts
Comments are closed.