मुंबई : मंगलवार को कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई मे आज खास उत्साह देखा गया lइस अवसर पर ‘दही-हांड़ी ‘ का उत्सव भी मनाया जाता है l इस समारोह मे मधुर भंडारकर सहित अर्जुन रामपाल भी शामिल हुए l मुंबई मे जगह-जगह दही-हांड़ी उत्सव का आयोजन हुआ l
मिली खबरों के अनुसार मुंबई मे लगभग 50 लोग इस दही-हांड़ी उत्सव मे घायल हो गए है और एक मौत भी हो गई है l नगर निकाय के अधिकारियोंने बाते की शाम तक लगभग 45 लोग घायल हुए है जिसमें एक ही हालात गंभी है और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है l वही एक व्यक्ति की मौत भी तो गई है l
Related Posts
1907 से मुंबई मे मनाये जाने वाली इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट ने 18 साल से कम उम्र के बच्चो के शामिल होने पर रोक लगा रखी है l वही कोर्ट ने 20 फीट से ज्यादा उच्चाई का मानव पिरामिड बनाने पर भी रोक लगा रखी है l दही-हांड़ी उत्सव मे गोविंदा बन कर लडके आते है और वो मानव पिरामिड बनाकर इस को फोड़ते है जो दही-हांड़ी 20 फीट की उच्चाई पर लटकाई जाती है l इस उत्सव मे मटकी फोड़ने पर इनाम भी रखा जाता है l यह उत्सव मुंबई का बहुत ही फेमस उत्सवों मे जाना जाता है l
Comments are closed.