वोटिंग के लिए विथ यू NGO ने विडियो जरी किया

न्यूज़ डेस्क : विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन ने देश के सभी क्षेत्र में चुनाव को लेकर एक जन जागरूकता वाला अभियान चलाया है , जिसका नाम “राष्ट्र निर्माण – हमारा मतदान” है  ।

 

जिसके तहत संस्था ने मध्यपदेश के इंदौर में  चुनाव को लेकर एक वीडियो जारी किया है जिसे संस्था ने ऑन टाइम न्यूज़ चैनल के यूट्यूब पर लॉन्च किया है । इस वीडियो को आप इस लिंक पर देख सकते है – https://youtu.be/V6Cg7zVEkqw

 
वीडियो को सभी से व्यापक रूप से सराहना मिल रही हैं । ऐसा पहली बार है कि कोई एनजीओ ने अपना वीडियो शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जारी किया हो । इस वीडियो में मुख्य रूप से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अपनी भूमिका निभाई है , साथ ही कौटिल्य एकेडमी के सहयोग से या वीडियो बना है ।
इस वीडियो का निर्माण और इसके डायरेक्टर विश्व बंधु जो संस्था के अध्यक्ष है उन्होंने किया है । वीडियो में मुख्य रूप से अल्पेश शर्मा उर्फ डीजे बाबा एवं आदित्य सिंह चौहान ने सहयोग दिया । इस पूरे कैंपेन के दौरान ऑनटाइम न्यूज़ और एन ओपिनियन  सर्वे संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस कैंपेन को शानदार सफल बनाया ।

Comments are closed.