न्यूज़ डेस्क : पृथ्वी शॉ (56 रन, 38 गेंद, 6 चौके और 2 छक्के) और ऋषभ पंत (49 रन, 21 गेंद, 1 चौके और 5 छक्के) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने बुधवार को एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद को 2 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 1 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया। इस हार के साथ ही IPL 2019 से हैदराबाद का सफर खत्म हुआ। वहीं, इस जीत के साथ ही दिल्ली का सामना क्वालीफायर -2 में चेन्नई से होगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मगर आठवें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (17) के रूप में पहली झटका लगा। दीपक हुड्डा की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार स्टंपिंग की। पहले विकेट के लिए शॉ और धवन के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 10.2 ओवर में खलील अहमद ने दिल्ली को कप्तान श्रेयस अय्यर (8) के रूप में दिल्ली को दूसरा झटका दिया। खलील ने अय्यर विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर खलील ने हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई। खलील ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा। शॉ ने 38 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 14.1 ओवर में राशिद खान ने कॉलिन मुनरो (14) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (0) को विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और राशिद खान ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट लिए, जबकि दीपक हुड्डा को 1 विकेट से संतोष करना पड़ा।
इससे पहले हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं पाया। मार्टिन गुप्टिल (36), मनीष पांडे (30), कप्तान केन विलियमसन ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा विजय शंकर 25 और मोहम्मद नबी ने 20 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को मार्टिन गुप्टिल और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। मगर चौथो ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हैदराबाद को पहला झटका दिया। शर्मा ने ऋद्धिमान साहा (8) को मिड ऑफ पर तैनात कप्तान अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। पहले विकेट के लिए गुप्टिल और साहा के बीच 31 रन की साझेदारी हुई।
साहा के आउट होने के बाद 6.3 ओवर में हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के रूप में दूसरा झटका लगा। अमित मिश्रा ने गुप्टिल को डीप मिडविकेट पर तैनात फिल्डर कीमो पॉल के हाथों कैच आउट कराया। गुप्टिल ने 19 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रन की आक्रामक पारी खेली।
इसके बाद 13.3 ओवर में कीमो पॉल ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। पॉल ने मनीष पांडे को शेरफेन रदरफोर्ड के हाथों कैच आउट कराया। पांडे ने 36 गेंदों में 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए।15.5 ओवर में इशांत शर्मा ने हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन (28) के रूप में चौथा झटका दिया। शर्मा ने केन को क्लीन बोल्ड किया। वह 28 रन बनाकर चलते बने। वहीं, दिल्ली की तरफ से कीमो पॉल ने 3, इशांत शर्मा ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए कॉलिन इनग्राम की जगह कॉलिन मुनरो को शामिल किया है। वहीं, हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। केन ने युसूफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
Comments are closed.