ज़ी टीवी के शो ‘हमारी बहू सिल्क‘ में मेल लीड किरदार निभाएंगे ज़ान खान

चाहत पांडे निभाएंगी टाइटल रोल और  खूबसूरत रीवा चैधरी, नताशा के रोल में डेब्यू करेंगी

 

‘लोग क्या कहेंगे‘ … ये हमारे देश में सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया जाने वाला जुमला है। खासतौर से महिलाओं के किसी भी चुनाव को लेकर अक्सर ये जुमला कस दिया जाता है। हर दिन औरतें खुद को समाज के नियमों, दायरों और नैतिकताओं में बंधे हुए पाती हैं और यदि कोई इसे ना मानने की हिम्मत दिखाती है, तो लोग फौरन उसके बारे में राय बना लेते हैं और उसे चरित्रहीन तक कहने लगते देते हैं। ज़ी टीवी का आगामी फिक्शन शो ‘हमारी बहू सिल्क‘, ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर जिंदगी से भरी एक हल्की-फुल्की कहानी लेकर आया है, जो हर भारतीय के लिए मायने रखता है।
यह कहानी एक स्मार्ट, युवा, मध्यमवर्गीय लड़की पाखी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार का सहारा बनने के लिए नौकरी की तलाश में निकलती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक बी-ग्रेड फिल्म एक्ट्रेस नताशा से होती है, जिसे उसके लुक के लिए तो सराहा जाता है, लेकिन उसकी कर्कश आवाज के चलते उसे नापसंद किया जाता है।

 

ऐसे में इसे एक अवसर के रूप में देखते हुए पाखी, नताशा की आवाज बनने का फैसला करती है और वो नताशा के अभिनय वाली बी-ग्रेड फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट बन जाती है। नताशा के फैन्स को रिझाने के लिए वो अपनी आवाज का इस्तेमाल करती है और इस तरह अपने परिवार की जरूरतें पूरी करती है। पाखी के उदाहरण के जरिए ये कहानी हमारे समाज में औरतों पर थोपे गए नियमों को चुनौती देती है, खासतौर से उनके द्वारा चुने गए कामों को लेकर, जिसमें यह तय किया जाता है कि कौन-सा काम सम्माननीय है और कौन-सा काम अच्छा नहीं है। लेकिन जब आप समाज को चुनौती देते हैं तो क्या वह आपको स्वीकार करेगा? यदि नहीं, तो क्या आपको कभी प्यार, खुशियां और वैवाहिक जीवन में स्वीकृति मिल पाएगी? या फिर समाज के कट्टर लोग आपका बहिष्कार करेंगे और आपको समाज से दूर करके आपके रास्ते पर अकेला छोड़ देंगे? अपने करियर के चुनाव पर अपने लोगों की स्वीकृति पाने के पाखी के संघर्ष और बी-ग्रेड फिल्मों की डबिंग आर्टिस्ट रहते हुए उसकी जिंदगी में आने वाले दिलचस्प किरदारों और विचित्र परिस्थितियों के अलावा ‘हमारी बहू सिल्क‘ के बारे में ज्यादा जानने के लिए इसी स्थान पर पढ़ते रहिए।
चाहत पांडे इस शो में पाखी का लीड रोल निभाएंगी और नताशा के किरदार में खूबसूरत रीवा चैधरी अपना डेब्यू कर रही हैं। इस शो में अपना आकर्षण जोड़ते हुए हैंडसम ज़ान खान मेल लीड नक्श की भूमिका निभाएंगे जो एक 22 वर्षीय युवक हंै और फोटोग्राफी के बेहद शौकीन हंै। नक्श के परिवार का कैटरिंग का बिजनेस है और उन्हें फोटोग्राफी में नक्श की दिलचस्पी पर आपत्ति है। वो चाहते हैं कि नक्श भी अपने परिवार के व्यवसाय में हाथ बंटाए और उसे आगे बढ़ाए।

 

इस शो का हिस्सा बनने को लेकर ज़ान खान ने कहा, ‘‘हमारी बहू सिल्क, बड़ी अनूठी और दिलचस्प कहानी है जो निश्चित रूप से बिना किसी उपदेश या गंभीरता के, दर्शकों को इस ज्वलंत मुद्दे पर सोचने पर मजबूर कर देगी। नक्श का मेरा किरदार एक युवा और खुशमिजाज लड़का है जिसे फोटोग्राफी में सुकून मिलता है। अपने पारिवारिक दबाव और आपत्तियों के चलते नक्श हमेशा फोटोग्राफी और अपने परिवार के व्यवसाय के बीच बंटा रहता है। इस शो में मैं एक गुजराती लड़का बना हूं और इस शैली और बोली को समझने के लिए मैं वर्कशॉप्स में काफी समय दे रहा हूं। इस प्रयास को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं मुझे इस अवतार में देखकर दर्शकों को मजा आएगा।‘‘
‘हमारी बहू सिल्क‘, जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर।

Comments are closed.