इंदौर, 07 मई 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ जिसमें माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। साल भर की मेहनत और परीक्षा परिणाम में मिली सफलता से उत्साहित विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। स्कूल के ज्यादातर विद्यार्थी ए ग्रेड में उत्तीर्ण हुए हैं। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर की छात्रा जागृति नायक ने 94 प्रतिशत, महक कश्यप ने 94 प्रतिशत और रिया रंजन ने 93 प्रतिशत प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। यहीं के छात्र नमन पहाड़िया ने भी 94 प्रतिशत प्राप्त किए हैं।
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा “इस बार सीबीएसई का रिजल्ट बीते साल के मुकाबले कई गुना बेहतर रहा है और हमारे विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहा और विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कठिन मेहनत एवं उनके अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है।”
स्कूल के निदेशक और प्रिंसिपल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही स्कूल में जश्न का माहौल था एवं विद्यार्थियों की कामयाबी पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर की वाईस प्रिंसिपल सुश्री नलिनी चौहान, श्री रुपेश वर्मा, सीनियर फैकल्टी मेम्बर्स ने उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.