फोटो सौजन्य : ANI
न्यूज़ डेस्क : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में लालटेन मार्च निकाला। शिवराज सिंह अपने समर्थकों के साथ कंधे पर लालटेन लेकर निकले। चौहान ने यह मार्च राज्य में बदतर बिजली व्यवस्था के विरोध में निकाला।
इस मौके पर चौहान ने कहा, ‘जबसे कांग्रेस सत्ता में आई है, बिजली चली गई है। दिग्विजय ने मध्यप्रदेश को अंधेरे के राज्य में बदल दिया था और वह समय फिर वापस आ रहा है। ‘लालटेन’ अंधकार के युग का प्रतीक है, इसीलिए हम यह मार्च निकाल रहे हैं ताकि जनता जागरूक हो।’
Comments are closed.