न्यूज़ डेस्क : देशभर में संपर्क साधने के बाद विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने एलान किया है कि रमजान का चांद दिखाई नहीं दिया है। इसलिए पहला रोजा मंगलवार का होगा। दारुल उलूम में चांद देखने का आयोजन करने वाली रुयत-ए-हिलाल कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में संपर्क कर रात करीब 8 बजे एलान किया कि रमजान का चांद दिखाई नहीं दिया है। इसलिए पहला रोजा मंगलवार का होगा।
अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि पहला रोजा सोमवार का हो सकता है। इसलिए लोगों ने तरावीह अदा करने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल की हुई थीं। लेकिन देश के अलग अलग हिस्सों से चांद के बारे में जानकारी जुटाने के बाद दारुल उलूम ने यह एलान किया कि पहला रोजा अब मंगलवार का होगा।
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उदुपी जिलों में रमजान कल से
जहां दारुल उलूम ने पहला रोजा मंगलवार को होने का एलान किया है, वहीं कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उदुपी जिले में रमजान सोमवार से ही शुरू हो जाएगा। जिला काजी त्वका मुस्लियार ने केरल के कोझीकोड में कप्पड़ बीच पर चांद देखकर सोमवार से रमजान के शुरू होने की एलान किया।
Comments are closed.