इंदौर: मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में धोनी मंत्र का की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है । इसका खुलासा खुद भारत के राजदूत ने किया है । संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन और और भारत के राजदूत ने इस संदर्भ में एक बहुत ही दिलचस्प खुलासा किया ।
उन्होंने कहा कि धोनी मंत्र का अनुसरण करते हुए उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक स्तर पर बैन करवाने में मदद मिली । अकबरुद्दीन ने कहा कि धोनी के दृष्टिकोण में विश्वास करता हूं । अकबरुद्दीन ने कहा कि उन्होंने धोनी का मंत्र – “कभी हार नहीं मानना” का बातों का अनुसरण किया । उन्होंने कहा कि धोनी का दृष्टिकोण है कि किसी लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश के दौरान आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा आपके पास समय होता है, इसलिए कभी हार मानो, कभी मत कहिए कि समय खत्म हो गया, कभी हार मत मानो।
बता दे कि संयुक्तरराष्ट्र संघ मे सभी देशों के दबाव के आगे चीन को झुकना पड़ा और मसूद ग्लोबल आतंकी घोसित हो सका । अब यह साबित हो गया है कि धोनी खेल मे ही नही सभी जगह प्रेरनस्तोत्र है ।
Comments are closed.