इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी के यहां छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति

इंदौर:  लोकायुक्त पुलिस ने सुबह -सुबह IDA अधिकारी के नव ठिकानों पर छापेमारी की । इंदौर प्राधिकरण की प्लानिंग शाखा में सब इंजीनियर है यह अधिकारी ।

 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति पाई गई है । लोकायुक्त पुलिस द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के प्लानिंग शाखा के सब इंजीनियर के 9 ठिकानों पर इस कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति उजागर होने की संभावना है । लोकायुक्त पुलिस के द्वारा लंबे अंतराल के पश्चात एक बार फिर छापेमारी की कार्रवाई की गई है ।

 

अधिकारी का नाम इंजीनियर गजानंद पाटीदार है । पाटीदार के मकान योजना 78 पर यह करवाई की  गई है । इसके साथ ही पाटीदार 5 वर्ष पूर्व ड्राफ्तटमैन  था और अभी प्रोमोशन से सब इंजीनियर बने थे । छापेमारी की और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है । 

Comments are closed.