न्यूज़ डेस्क : स्टारप्लस के चर्चित शो ‘दिव्य दृष्टि’ में नज़र आ रहे, नायरा बनर्जी और करण खन्ना, इस शो में क्रमश: दिव्या और शिखर की भूमिका निभा रहे हैं। परदे पर उनकी शानदार केमेस्ट्री के लिये दोनों को ही अपने फैन्स और दर्शकों का बेशुमार प्यार और तारीफें मिल रही हैं।
इस शो के आगामी सीक्वेंस में ये दोनों अपने डांस का हुनर दिखाते नज़र आयेंगे। इन दोनों के बेहतरीन तालमेल और दोस्ती के पीछे का सबसे बड़ा राज है, डांस। इसे संयोग कहें या फिर किस्मत कि डांस की वजह से ही इनकी जान-पहचान हुई थी और दोनों इतने अच्छे दोस्त बने। करण और नायरा ‘दिव्य दृष्टि’ के एक पार्टी सीक्वेंस में 8 सालों के बाद, कदम थिरकाते नज़र आयेंगे। इन दोनों ने सिर्फ 2 दिन में ही सारा डांस सीक्वेंस सीख लिया और जो परिणाम आया है वह कमाल का है। चूंकि करण खन्ना एक ट्रेंड डांसर हैं उन्होंने परदे पर अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर दिखाने के लिये अपनी तरफ से भी इनपुट्स दिये हैं।
करण कहते हैं, ‘‘जब मुझे इस सीक्वेंस के बारे में बताया गया था, तो मैं बहुत ही खुश था, क्योंकि मुझे डांस करना पसंद है और परदे पर अपने जुनून को पेश करना, सोने पर सुहागा जैसा था। साथ ही मैं और नायरा बहुत ही अच्छे दोस्त हैं, इसलिये हमारी केमेस्ट्री इतनी अच्छी है। मुझे उम्मीद है दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आयेगी।’’
नायरा और करण की यह जोड़ी अपने शानदार डांस मूव्स से निश्चित रूप से परदे पर आग लगा देगी। वह इस शो में ‘एबीसीडी’ 2 के गाने ‘सुन साथिया’ पर कदम थिरकाते दिखेंगे।
परदे पर इनके जलवे देखिये, दिव्य दृष्टि’ में प्रत्येक शनिवार-रविवार, शाम 7 बजे केवल स्टारप्ल्स पर!
Comments are closed.