बिहार मे बाढ़ से हाल बेहाल, 75 की मौत

पटना : बिहार मे बाढ़ का कहर 1987 के बाद इतना विकराल पहली बार हुआ है l इस बाढ़ से 12 जिलों के लगभग 66 लाख लोग प्रभावित है l बाद का सबसे ज्यादा कहर अररिया जिला मे देखने को मिला जहा अभी तक 21 लोगो की जान जाने की सुचना मिली है l इस बाढ़ से अभी तक 75 लोगो की मौत हो गई है परन्तु अभी तक सरकार ने 41 लोगो मृतु की जानकारी दी है l

बाढ़ से अभी तक किशनगंज 5, पूर्वी चंपारण 4, पशिम चंपारण 4, दरभंगा 3, सीतामढ़ी 7, मधुवनी 2, और अररिया मे 20 लोगो की मौत हो गई है, और वही लाखो लोग अपना घर छोडने को मजबूर हो गए है l लोग अपने घर के छत पर बाढ़ से बचने के लिए शरण लिए हुए है l वही कुछ लोग अपना घर छोड कर किसी सुरक्षित जगह जा रहे है l साथ ही लोग अपने साथ खाने का सामान भी ले कर किसी उच्ची जगह जा रहे है l

आज नितीश कुमार ने बाढ़ से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और क्रन्द्र से मदद की मांग की l परन्तु लोग सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने से परेशान है और अभी तक लोगो के पास राहत सामग्री नहीं पहुच पाई रही है l जिस कारन लोगो मे रोष है l 

Comments are closed.