कांग्रस की सरकार बनी तो , झुग्गी और किरायदारों को अपना घर : राहुल गाँधी

न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुंबई में झुग्गी वालों और किराये पर रहने वाले लोगों को अपना घर मिलेगा। मुंबई की सभी छह सीटों पर सोमवार को मतदान होगा।

 

गांधी ने मराठी में ट्वीट किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगी नेताओं के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है कि झुग्गीवासियों और किरायेदारों को कम से कम 500 वर्ग फुट के आवास दिये जाएं। उन्होंने कहा, ”मैं मुंबईवासियों को आश्वासन देता हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो झुग्गी वालों और किरायेदारों को अपना घर मिल जाएगा।”

 

Comments are closed.