न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस के स्टार प्रचारक पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि यह चुनाव हिदुस्तान को बचाने के लिए हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार वे पीएम चुनने जा रहे हैं। इसलिए सोनिया गांधी को रिकार्ड मतों से जिताएं। शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित जनसभा में सिद्धू ने कहा कि अगर जीएसटी और नोटबंदी अच्छी थी तो प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं।
श्री सिद्धू ने कहा कि भाजपा ने अपने मेनीफेस्टो में 364 बातें कही थीं लेकिन उनमें एक भी पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम ने पूरे देश में झूठ बोला। राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं। उनकी ईमानदारी यह है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पूर्ववर्ती सरकारों की कोई बेहतर योजना होगी तो वह बंद नहीं की जाएगी बल्कि उसे और बेहतर तरीके से चलाया जाएगा लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया।
Comments are closed.