वीएसएन एक्स-मैन के नाम हुआ चैम्पियन्स का खिताब

इदौर, अप्रैल, 2019। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा शहर में आयोजित लॉन टेनिस के भव्य टूर्नामेंट का समापन उल्लास और खुशी से भरपूर माहौल में हुआ। उत्साह बढ़ाते दर्शकों की भीड़ के बीच ‘वीएसएन एक्स-मैन’ ने टेनिस चैम्पियन्स लीग का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। ‘एआरए एसर्स’ उपविजेता रहे और फर्स्ट रनरअप का खिताब ऑयस्टर स्मैशर्स ने अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रखी तो दर्शकों ने भी पूरे समय जोश को बनाये रखा। परिणाम सामने आते ही विद्यार्थियों और दर्शकों ने ढोल बजाकर विजेताओं का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी सुश्री स्मिता भारद्वाज, मैनेजिंग डायरेक्टर – एमपीएफसी तथा इनकम टैक्स प्रमुख श्री मनीष बोरात ने विजेताओं एवम उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। 

 

खिताबी मुकाबले के अंतिम दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी व कोच श्री मीर रंजन नेगी, लॉन टेनिस के ख्यात खिलाड़ी व डेविस कप कोच श्री साजिद लोधी, श्री दिपेश खंडेलवाल, श्री दया कुमावत एवं श्री विजय असुदानी भी उपस्थित थे। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के चैयरमैन श्री देवराज सिंह बड़गारा तथा प्रिंसिपल सुश्री जयश्री पटेल ने सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। आयोजन में बड़ी संख्या में आम दर्शकों के साथ ही स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी तथा उनके परिजन भी शामिल हुए।

 

Comments are closed.