न्यूज़ डेस्क : एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सारे किस्सों का जिक्र किया l जिसमें से सबसे आश्चर्यजनक और महत्वपूर्ण जानकारी उन्होंने दी की उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में 35 वर्षों तक भिक्षा मांगकर खाना खाया है l
मोदी ने कहा की जब भी भूख लगती तो किसी के यहाँ जाते थे और खाना खाते थे और वापस आ जाते थे l यह बात नरेंद्र मोदी ने कहते हुए सबको चौंका दिया की उनका जीवन कितना कठिन और परिश्रम भरा रहा है l जब उनसे यह सवाल किया गया कि आपका जीवन कितना कठिन है , तो मोदी ने इसका जवाब दिया कि उनका जीवन कठिन नहीं रहा उनका जीवन से शिक्षा प्राप्त किया है जो मुझे यहां तक लेकर आई है l
खाने की बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें खाना बनाने आता है और आज भी खाना बना सकते हैं l मोदी ने कहा की वो पोहा बहुत अच्छा बनाने आता है और जब भी कभी वह अकेले रहते तो खाना बनाते थे और खिचड़ी बना देते क्योंकि वह आसानी से बन जाता था l नरेंद्र मोदी की 35 सालों तक मांग के खाना खाई है, यह उनके व्यक्तित्व का एक और पहलू सामने आया है l पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें स्वीकार किया है कि उनका जीवन इस स्तर तक संघर्ष और सीखने में गुजरा है
Comments are closed.