इंदौर, 26 अप्रैल, 2019। लॉन टेनिस कोर्ट पर कड़ी मेहनत और दमदार शॉट्स की बदौलत दो टीमों ने फाइनल में जगह बना ली है। टेनिस चैम्पियन्स लीग के फाइनल में पहुँचने वाली ये दो टीमें हैं वीएसएन एक्स- मैन और एआरए एसर्स। अब खिताबी मुकाबले यह तय करेंगे कि आखिर कौन बनेगा चैंपियन।
लीग मैचेस में खेलते हुए दोनों ही टीमों ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा और अब फाइनल में एक-दूसरे के विरुद्ध जमकर शॉट्स लगाने के लिए खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच 11 मैचेस होंगे जो तय करेंगे कि ट्रॉफी किसकी होगी। लीग मैचेस के अंतिम दिन खेल का आनंद लेने और खिलाड़ियों सहित सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जॉइंट डायरेक्टर – इनकम टैक्स श्री सत्यपाल मीणा भी उपस्थित रहे।
Related Posts
प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूल के टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित टेनिस चैंपियन लीग अब अपने अंतिम चरण में है। वीएसएन एक्स- मैन और एआरए एसर्स की टीमें फाइनल में हैं। वहीं शेष दोनों टीमों ऑयस्टर स्मैशर्स तथा मंगल टेनिस चैम्पियन्स के बीच तीसरे स्थान के लिए भी 11 मैचेस खेले जाएँगे। दर्शकों की जोश बढ़ाती उपस्थिति ने भरी गर्मी में भी खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह को बरकरार रखा है। वे अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करके दर्शकों को इस खेल का सही आनंद लेने का पूरा अवसर दे रहे हैं।
Comments are closed.