न्यूज़ डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वनारसी में मेगा रोड शो और गंगा आरती कर शक्ति प्रदर्शन और रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई l इसके बाद उन्होंने काशी की जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने 5 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड दिया l पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 5 वर्ष पुरुषार्थ के थे और आने वाले 5 वर्ष परिणाम के होंगे l
पीएम ने कहा कि 5 साल पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था तो मैंने कहा था माँ गंगा ने बुलाया है l काशी ने इतना प्यार दिया लोग जिसकों मै बता नहीं सकता l लोग पूछते हैं कि मोदी ने काशी में क्या बदलाव किया लेकिन मैं पूछता हूं काशी ने मुझ में क्या बदलाव किया l मोदी ने कहा कि जब वह पहली बार काशी आए थे तो एयरपोर्ट से शहर तक आने वाले रास्ते को देख कर बहुत पीड़ा हुई थी l शहर में बिजली के लटक रहे तारों से सामना हुआ , मन में विचार उठा यहां गंदगी के ढेर क्यों है ? मैं आज कह सकता हूं कि हम सभी के सामूहिक प्रयास और बाबा के आशीर्वाद से काशी के बदलाव को काशी वासियों समेत पूरे देश अनुभव कर रहा है l प्रधानमंत्री मोदी कल शुक्रवार को अपना नामांकन यहां भरेंगे और यहां की जनता से वोट अपील करेंगे l
Comments are closed.