कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगी, परन्तु अच्छा करेगी : कमलनाथ

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने त्रिशंकू लोकसभा का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ‘बहुत बहुत अच्छा’ करेगी लेकिन बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिए चुनाव बाद गठबंधन करना होगा।

 

उन्होंने यह भी दावा किया कि मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी और कोई भी बड़ी पार्टी उसके साथ गठबंधन नहीं करेगी। कमलनाथ ने शनिवार रात यहां अपने आवास पर एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ‘वाकई, हम बहुत बहुत अच्छा करने जा रहे हैं, लेकिन मैं बहुमत तक पहुंचता नहीं देखता हूं। ऐसे में चुनाव बाद गठबंधन करना होगा। इस गठबंधन में विभिन्न प्रकार के संयोजन होंगे।’

 

वह इन सवालों के जवाब दे रहे थे कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी और क्या केंद्र में सरकार बनाने के लिए देश की सबसे पुरानी पार्टी गठबंधन करेगी?

उन्होंने कहा- ‘अगर गठबंधन होता है तो वही फैसला लेगा। आज दो तरह के दल दिख रहे हैं- एक भाजपा विरोधी और दूसरा भाजपा समर्थक। भाजपा समर्थकों की संख्या बहुत कम है और भाजपा के विरोध में आप इतनी सारी पार्टियां देख रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा- ‘संख्या चाहे जो भी हो। भाजपा यह सोच रही है कि वह सरकार बनाने में सक्षम होगी लेकिन यह बहुत दूर है, क्योंकि न तो उनके पास संख्या होगी और न ही अन्य पार्टियां उनके साथ जाएंगी।’

क्या राहुल पीएम होंगे : यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे, कमलनाथ ने कहा- ‘बिलकुल, अगर हमारे पास संख्या होती है तो राहुल गांधी स्वाभाविक तौर पर प्रधानमंत्री होंगे।’

 

‘न्याय’ एक क्रांतिकारी कदम : छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ ने कांग्रेस द्वारा घोषित ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाने से पांच करोड़ परिवारों का उत्थान होगा। उन्होंने कहा- ‘हम इसे लागू करेंगे, क्योंकि संसाधन मौजूद है।’

 

आयकर छापे राजनीति से प्रेरित : हाल ही में अपने सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारियों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा- ‘छापे के बारे में पीएम ने पहले क्या कहा था.. पैसे कहां मिले? मैं उस व्यक्ति (अश्विनी शर्मा) को नहीं जानता, वह कभी मुझसे नहीं मिला।

 

उसने खुद ही मीडिया से कहा कि वह भाजपा से है। तो फिर इसमें मैं कहां से शामिल हो गया?’ उन्होंने कहा- ‘क्या कक्कड़ के यहां से कुछ मिला.. उनके घर से कुछ भी नहीं मिला। आयकर वालों ने भी कोई दावा नहीं किया। उन्हें जहां जो कुछ मिला है, उसे रिकॉर्ड किया है।’ उन्होंने 281 करोड़ रुपए के बेहिसाबी संगठित रैकेट का भंडाफोड़ करने के प्रचारित दावे को भी ‘फर्जी’ करार दिया।

 

 

Comments are closed.