दोनों लोकसभा से राहुल गाँधी के नामांकन पर सवाल

न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले अमेठी में उनके नामांकन और नागरिकता पर सवाल उठाए गए अब वायनाड में एनडीए प्रत्याशी ने राहुल के नामांकन के खिलाफ केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

 

वायनाड से एनडीए प्रत्याशी टी वेल्लपल्ली ने अपने वकीलों द्वारा राहुल गांधी के नामांकन पर सवाल उठाते हुए इसका पुनर्मूल्यांकन करने की मांग की है। वेल्लपल्ली ने चुनाव अधिकारी को लिखा है, ‘ यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी के पास दूसरे देश का पासपोर्ट है। उन्होंने इसका उल्लेख नामांकन या एफिडेविट में नहीं किया है। मैं अनुरोध करता हूं कि वायनाड लोकसभा से राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता जांचने के लिए पुर्नमूल्यांकन किया जाए और उसे रद्द किया जाए।’

शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के अफजाल वारिस, निर्दलीय ध्रुवलाल, सुरेश कुमार शुक्ल व सुरेश चंद्र यादव ने अपने-अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. राम मनोहर मिश्र के समक्ष लिखित आपत्तियां दाखिल कर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का नामांकन पत्र अवैध घोषित करने की मांग की थी। 

चारों आपत्तिकर्ता ने राहुल गांधी की नागरिकता, उनकी एमफिल की डिग्री व उसमें दर्ज नाम में अंतर, एमफिल की डिग्री से पहले की शैक्षिक योग्यता के कॉलम में संस्थान का नाम नहीं डालने, शपथ पत्र में लगे स्टांप को दिल्ली से खरीदने व चल संपत्ति के कॉलम को रिक्त रखने के साथ ही नामांकन पत्र में ब्रिटेन की उनकी कंपनी की प्रॉपर्टी शो नहीं करने का आरोप लगाया था। 

 

 

Comments are closed.